राष्ट्रवाद के लिए कभी खड़ी नहीं हो सकती कांग्रेस, उसे चाहिए सिर्फ वोट बैंक : शाह

Published : Oct 16, 2019, 07:05 PM IST
राष्ट्रवाद के लिए कभी खड़ी नहीं हो सकती कांग्रेस, उसे चाहिए सिर्फ वोट बैंक : शाह

सार

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 की वजह से, पाकिस्तन कश्मीरी युवकों को गुमराह करता था और हथियार देता था। बावजूद इसके कांग्रेस 370 के कदम का समर्थन नहीं कर रही है बल्कि विरोध कर रही है। 

तिगांव. (हरियाणा) गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उस पर वोट बैंक की राजनीति करने के कारण राष्ट्रवाद के लिए खड़े ना होने का आरोप लगाया। फरीदाबाद के पास तिगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की वजह से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जा सके ताकि क्षेत्र को देश का अभिन्न हिस्सा बनाया जा सके।

शाह ने कहा कि मोदी से पहले कोई प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370 को हटाने की हिम्मत नहीं कर पाया था। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा और अन्य कई दलों ने इस कदम का समर्थन किया वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी।

राष्ट्र नहीं सत्ता और वोट बैंक पसंद करती है कांग्रेस

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के चलते राष्ट्रवाद के मुद्दे के लिए खड़े ना होने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस से अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। शाह ने आरोप लगाया, ‘‘ वे कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उन्हें सत्ता और वोट बैंक पसंद है।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 की वजह से, पाकिस्तन कश्मीरी युवकों को गुमराह करता था और हथियार देता था।  जम्मू-कश्मीर में 1990 से अभी तक 40,000 से अधिक लोग आतंकवाद का शिकार हुए हैं।’’

भाजपा नेता ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्व सरकार पर गैरकानूनी भूमि सौदे में शामिल होने का आरोप भी लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावी रैलियों में अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया था। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच