
करनाल (हरियाणा). स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिसने हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है। जहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला देख एक महिला की ऑटो में ही डिलीवरी करवानी पड़ी।
कड़ाके की ठंड में ऑटो में करानी पड़ी डिलीवरी
दरअसल, ये शर्मानाक मामला शुक्रवार सुबह का करनाल जिले के काछवा पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां महिला का एक पति प्रवीण कुमार अपनी गर्ववती पत्नी निर्मला देवी को ऑटो में लेकर पहुंचा था। लेकिन वहां गेट पर ताला देखा तो वह दुखी हो गया। प्रसूता का दर्द बढ़ता गया और वह दर्द से कराहती रही लेकिन, कोई डॉक्टर नहीं आया। युवक को इस कड़ाके की ठंड में ऑटो ड्राइवर की मदद से ऑटो में पर्दा लगाकर डिलीवरी करानी पड़ी
मामला बढ़ते ही हरकत में आए अधिकारी...
जब मामला बढ़ा और मीडिया में आया तो जिले के सीएमओ करनाल डॉ. अश्विनी आहुजा ने आनन-फानन में इंद्री के एसएमओ को इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं प्रसूता ने कहा-नर्स ने धमकी दी है अगर किसी को बताया तो देख लेना।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।