इंस्पेक्टर ने सोचा कि रिवॉल्वर में गोलियां खत्म हो गई होंगी, लेकिन उसमें एक गोली बाकी थी

Published : Dec 14, 2019, 07:02 PM IST
इंस्पेक्टर ने सोचा कि रिवॉल्वर में गोलियां खत्म हो गई होंगी, लेकिन उसमें एक गोली बाकी थी

सार

करनाल में प्रैक्टिस के दौरान लापरवाही के चलते एक इंस्पेक्टर अपनी ही गोली से घायल हो गया। गनीमत रही कि गोली सीधे उसे नहीं लगी। 

करनाल, हरियाणा. यहां एक इंस्पेक्टर को उनकी ही गलती से पैर में गोली के छर्रे जा लगे। प्रैक्टिस के दौरान इंस्पेक्टर को लगा था कि रिवॉल्वर की गोलियां खत्म हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने रिवॉल्वर नीचे की, तभी ट्रिगर दब गया। गनीमत रही कि गोली सीधे नहीं लगी। वो जमीन में जा धंसी, हालांकि उसके छर्रे पैर में लग गए। घटना शनिवार को मधुबन कमांडो काम्पलेक्स की फायरिंग रेंज में हुई। घायल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने इसे मामूली घटना बताते हुए कहा कि वे ठीक हैं।


जानकारी के मुताबिक, घायल इंस्पेक्टर मनीष कुमार रामनगर थाने में एसएचओ के पद पर कार्यरत हैं। वे शनिवार को फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल टीआई को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। अफसरों ने इसे एक गंभीर लापरवाही माना है। अगर यह गोली सीधे उनको या किसी और को लगती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जिस समय यह घटना उस वक्त फायरिंग रेंज में 200 से ज्यादा जवान मौजूद थे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच