डॉक्टरों ने अस्पताल में नहीं घुसने दिया, तो रोड पर ही हो गया गर्भपात...महिला रोती रही, दूर पड़ा रहा भ्रूण

जिन्हें मरीज भगवान कहते हैं, क्या उन्हें ऐसी हरकत शोभा देती है? यह शर्मनाक तस्वीर स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत सामने रखती है। पति डॉक्टरों के सामने पत्नी को एडमिट करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा..लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। उल्टा डॉक्टरों ने पुलिस बुलाकर हवालात में ठुंसवा देने की धमकी दे डाली। यह मामला झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का है। महिला को जब अस्पताल में भर्ती नहीं किया, तो उसका रोड पर ही गर्भपात हो गया। जब मामला बिगड़ते देखा, तब महिला को एडमिट किया। लेकिन भ्रूण तब भी सड़क पर पड़ा रहा।

झज्जर, हरियाणा. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों की परेशानियां अकसर सामने आती रही हैं। यह मामला झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का है। जिन्हें मरीज भगवान कहते हैं, क्या उन्हें ऐसी हरकत शोभा देती है? यह शर्मनाक तस्वीर स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत सामने रखती है। पति डॉक्टरों के सामने गर्भवती पत्नी को एडमिट करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। उल्टा डॉक्टरों ने पुलिस बुलाकर हवालात में ठुंसवा देने की धमकी दे डाली। महिला को जब अस्पताल में भर्ती नहीं किया, तो उसका रोड पर ही गर्भपात हो गया।

सड़क पर पड़ा रहा भ्रूण..
यह शर्मनाक मामला बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का है। मंगलवार को यहां यह गर्भवती महिला इलाज के लिए पहुंची थी। वो दर्द से तड़प रही थी। उसे दो महीने का गर्भ था। लेकिन समय पर डॉक्टरों ने उसका उपचार नहीं किया। लिहाजा, रोड पर ही उसका गर्भपात हो गया। हालांकि मामला तूल पकड़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच महिला विभाग की डॉक्टर को सौंपी गई है।

Latest Videos

पीड़िता के पति भूपाली ने बताया कि अस्पताल का स्टाफ उन्हें यहां से वहां भटकाता रहा। फिर सबसे आखिरी में बताया कि काउंटर पर पर्चा बनेगा। जब पर्चा बनवाकर आया, तो कहा दवाइयां लेकर आओ। शख्स ने बताया कि डॉक्टरों से उसे पत्नी को भर्ती करने को कहा, तो वे डांटने लगे। अस्पताल से बाहर निकलवा दिया। पुलिस बुलाने की धमकी देने लगे। इस दौरान पत्नी को पीड़ा हुई और अस्पताल परिसर में ही गर्भपात हो गया। जब लोगों की भीड़ जुटी, तब उसे एडमिट किया गया। इसके बाद भी भ्रूण सड़क पर ही पड़ा रहा। मामला तूल पकड़ते देख अस्पताल के पीएमओ डॉ. संजय दहिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat