10 साल की बेटी की शर्त सुनकर शराबी पिता ने तोड़ दी बोतल, बेहद इमोशनल है पिता-पुत्री की ये कहानी

हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना क्षेत्र का मामला है। यहां कुश्ती का मैच देखते हुए बेटी ने पिता ने कहा कि अगर आप शराब पीना छोड़ देते हो तो मैं भी एक दिन इसी तरह टीवी में मैच देखते हुए दिखाई दूंगी।

Pawan Tiwari | Published : Sep 2, 2022 4:40 AM IST

जींद. हरियाणा के जींद जिले में एक बेटी ने अपने पिता की शराब की आदत को दूर करने के लिए जो शर्त रखी उसके सामने पिता हार गया और उसने शराब पीना छोड़ दिया। दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र  रहने वाले 48 वर्षीय कृष्ण को शराब पीने की आदत थी। वो 24 घंटे शराब के नशे में रहता था। एक दिन उसकी बेटी घर में टीवी पर कुश्ती का मैच देख रखी ती दो दूसरी तरफ पिता शराब पी रहा था। ऐसे में 10 साल की बेटी ने अपने पिता से जो बात कहीं उसके बाद पिता ने तुरंत शराब की बोतल को तोड़ दिया।

बेटी की बात सुन पिता की आंख में आ गए आंसू
बेटी टीवी पर दो पहलवानों के बीच कुश्ती का मैच देख रही थी। इस दौकुरान बेटी ने कहा- पापा अगर आप शराब पीना छोड़ दो तो मैं भी एक दिन इसी तरह आपको टीवी में कुश्ती करते हुए दिखाई दूंगी। बेटी की यह बात सुनकर पिता इमोशनल हो गया और उसने शराब की बोतल तोड़ दी और उसके आंख में आंसू आ गए। पिता ने अपनी बेटी से वादा किया कि वो आज के बाद कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा। 

दिनभर पीता था शराब
कृष्ण को शराब पीने की ऐसी लत लगी की वो 24 घंटे शराब के नशे में रहता था। रात को सोते समय वह अपने पास शराब की बोतल रखता था और सुबह उठते ही अपने दिन की शुरुआत शराब पीने से करता था। ज्यादा शराब पीने से उसकी सेहत भी खराब रहने लगी थी और उसे कई बार अस्पताल में भर्ती किया गया। कृष् के दो भाई डॉक्टर हैं उन्होंने उसके शराब छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके शराब की आदत से पूरा परिवार परेशान था। लेकिन 10 साल की बेटी ने उसकी शराब पूरी तरह से छोड़वा दी। 

अब बेटी की उम्र 13 साल की
बेटी की बात सुनकर शराब छोड़ने की बात कहने वाला कृष्ण अब तीन साल बाद भी अपने वादे पर कायम है। शराब छोड़ने के अगले ही दिन वह कोच के पास गया और बेटी की कुश्ती के लिए अखाड़े में बात की। अब बह हर दिन अपनी बेटी को सुबह-शाम अखाड़े पर लेकर जाता है। अब उसके बेटी की उम्र 13 साल हो गई है। उसकी बेटी कुश्ती में अभी तक कई ईनाम जीत चुकी है। बेटी की लग्न और मेहनत देखकर पिता को भरोसा है कि वो एक दिन देश के लिए खेलेगी और हरियाणा का भी नाम रोशन करेगी।

इसे भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा: PA सुधीर ने उगले अहम राज...बताया क्या था उसका असली रिश्ता

Share this article
click me!