करनाल से पकड़े गए 4 आतंकवादी, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे हथियार, बारूद से भर रखे थे बक्से

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल से चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। साथ ही इन आंतिकियों के पास से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और बारूद का कंटेनर भी बरामद किया है।
 

करनाल. हरियाणा पुलिस ने गुरुवार सुबह दोपहर करनाल जिले से 4 खालिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए इन आंतकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार, गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले हैं। बता दें कि चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान  इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली और उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया। बता दें कि चारों आतंकी के पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान किस तरह भारत को दहलाने की आतंकी साजिश रच रहा है।

ड्रोन से हुई आतंकियों की गाड़ी की तलाशी
मामले का जानकारी देते हुए करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि करनाल टोल नाके से पकड़े गए चारों युवकों के नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। तीन फिरोजपुर तो एक लुधियाना का रहने वाला है। इनके पास से जो गाड़ी पकड़ी गई है उनकी तलाशी रोबेट से ली गई है। बताया जा है कि इन चारों का कनेक्शन पंजाब के आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है।

Latest Videos

पाकिस्तान से ऐसे सामने आए चारों के कनेक्शन 
पुलिस अफसर गंगाराम पुनिया ने बताया कि यह चारों आतंकी पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम कर रहे थे। उसने ही ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से फिरोजपुर हथियार भेजे थे। रिंदा ने ही इन्हें भारत के कई शहरों में बारूद और हथियार भेजने के लिए चुना था। बताया जाता है कि इसके बदले इनको मोटी रकम मिलने वाली थी। बताया जा रहा है कि रिंदा ने ड्रोन की मदद से भारत में आए हथियार और गोला बारूद के दो कंसाइनमेंट पहले ही इन आतंकियों द्वारा डिलीवरी की जा चुकी थी। रिंदा इनको सिर्फ  मोबाइल ऐप से लोकेशन भेजता था। इसके बाद यह चारों उसकी बताई लोकेशन पर असलहा सप्लाई करते थे। यह इनका तीसरा कंसाइनमेंट था जो आदिलाबाद जाना था।

पूरे शहर को किया अलर्ट, कई अफसर मौके पर
आंतिकियों के पकड़े जाने के बाद अब केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं। आतंकियों से पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के बाद पूरे शहर में अलर्ट कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। मौके पर जिले ही नहीं राज्य के कई पुलिस अफसर मौजूद हैं। वहीं इस घटना के बाद सरकार में भी हड़कंप मच गया है।

पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे आतंकी
शुरूआती जांच में सामने आया है कि पुलिस ने जिन चार आतंकियों को पकड़ा है वह गुरुवार सुबह 4 बजे बसताड़ा टोल प्लाजा से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए इनको पकड़ लिया। जब गाड़ी की जांच की गई तो उनके पास से बारूद, गोलियां, हथियार बरामद किए गए। जांच में पता चला है कि ये सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। आईबी की रिपोर्ट पर नाका लगाया गया और इनको गिरफ्तार कर लिया गया।

कंटेनर में हो सकता है आरडीएक्स 
करनाल पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अगर यह आंतिकी समय से नहीं पकड़े जाते तो किसी बड़ी घंटना को अंजाम दे सकते थे। इनके पास से जो कंटेनर मिला है, उसमें भारी मात्रा में आरडीएक्स हो सकता है। पूछताछ के बाद पता चल सकेगा की वह कहां-कहां वारदातें करने वाले थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका