हिजाब पहने हुए महिला ने टैक्सी ड्राइवर को घोंपा चाकू, महिला पुलिसकर्मी की नाक पर जड़ा मुक्का

Published : Feb 15, 2022, 06:07 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 06:29 PM IST
हिजाब पहने हुए महिला ने टैक्सी ड्राइवर को घोंपा चाकू, महिला पुलिसकर्मी की नाक पर जड़ा मुक्का

सार

हरियाणा के गुरुग्राम शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुर्का पहने एक महिला ने टैक्सी चालक को चाकू मार दिया। इतना ही नहीं महिला ने हिरासत में लेने के दौरान लेडी पुलिस पर हमला करते हुए नाक पर मुक्का भी जड़ दिया।  बुर्के पहने जब महिला के हाथ में लोगों ने चाकू देखा तो वह पूरी तरह से हक्के-बक्के रह गए।

गुरुग्राम (हरियाणा). एक तरफ कर्नाटक से उठे हिजाब मामले को लेकर आज मंगलवार को हाईकोर्ट सुनवाई चल रही है। लेकिन वहीं दूरी ओर हिजाब को लेकर देश के अलग-अलग कोनों में हंगामा मचा है। इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुर्का पहने एक महिला ने टैक्सी चालक को चाकू मार दिया। इतना ही नहीं महिला ने हिरासत में लेने के दौरान महिला पुलिसकर्मी की नाक पर मुक्का भी जड़ दिया।

महिला का ड्रामा देखकर हैरान रह गए लोग
दरअसल, गुरुग्राम में टैक्सी चालक को चाकू मारने वाली यह महिला  विदेशी है और मिस्र की रहने वाली बताई जा रही है। बुर्के पहने जब महिला के हाथ में लोगों ने चाकू देखा तो वह पूरी तरह से हक्के-बक्के रह गए। सब यही बात कर रहे थे कि आखिर बीच सड़क पर महिला ने टैक्सी चालक को चाकू क्यों मारा। लेकिन चाकू मरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और महिला पुलिस स्पॉट पर पहुंची और विदेश महिला को हिरासत में लिया गया।

चाकू मारने बाद बीच सड़क पर हो गई खड़ी
बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार दोपहर गुरुग्राम के राजीव चौक की बताई जा रही है। जहां पर अचानक एक टैक्सी चालक पर हिजाब-बुर्का पहनी महिला ने चाकू से अटैक कर दिया। इसके बाद वह चाकू हाथ में लेकर बीच सड़क पर खड़ी हो गई। महिला के हाथ में चाकू देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला ने टैक्सी चालक पर चाकू से हमला क्यों किया।

टैक्सी चालक ने बताया कैसे हुआ उस पर हमला
वहीं इस मामले में पीड़ित टैक्सी चालक रघुराज ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी टैक्सी लेकर  राजीव चौक के पास पहुंचा था। तभी सामने बुर्का पहने महिला को आते देख मैंने अपनी गाड़ी रोक दी।  सोचा सवारी होगी कहीं जा रही होगी। लेकिन मैं उससे कुछ पूछ पाता या कुछ समझ सकता इससे पहले उसने मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया। महिला चालक की कमर और जांघ पर चाकू घोंप दिया। इसके बाद पहले तो वह भागने लगी फिर चाकू लेकर बीच रास्ते में खड़ी हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान उसने भीड़ के साथ मारपीट भी की।

पुलिस को भी मारा..समझ में नहीं आ रही उसकी भाषा
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसने एक महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई करते हुए उसकी नाक पर एक मुक्का दे मारा। साथ महिला ने पुलिस पर अपनी पानी की बोतल से पानी फेंक दिया। करीब 20 मिनट तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश का कहना है की महिला अभी हमें कॉपरेट नहीं कर रही है और इसको हमारी भाषा भी समझ नहीं आ रही है और इसकी भाषा हमें समझ नहीं आ रही है। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच