tik tok वीडियो बनाने बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था युवक, हाथ में थी शराब की बोतल...लगा जोर का झटका

tik tok पर वीडियो बनाने का क्रेज एक यु़वक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। रेलवे लाइन के बिजली पोल पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश में युवक को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

पानीपत, हरियाणा. स्टंट करते हुए हाईवोल्टेज लाइन के खंभे पर चढ़कर tik tok वीडियो बनाना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा करने के लिए उसके दोस्तों ने उकसाया था। युवक शराब की बोतल लेकर खंभे पर चढ़ रहा था, तभी 5 फीट की दूरी से हाईवोल्टेज करंट ने उसे अपनी ओर खींच लिया। दूर खड़े उसके दोस्त कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोस्त वहां से भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन पर करंट रुकवाकर लाश को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा।


तीन दोस्तों ने उकसाया था...
25 साल का विकास उर्फ विक्की धर्मगढ़ गांव का रहने वाला था। वो सोमवार करीब 4 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ मतलौडा स्थित आईटीआई के पीछे TIK TOK वीडियो बना रहा था। तभी दोस्तों ने उसे वहां से गुजरते रेलवे लाइन के खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने के लिए उकसाया। विक्की शराब की बोतल पकड़कर खंभे पर चढ़ने लगा। इस बीच करंट ने उसे अपनी ओर खींच लिया। युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसका एक भाई ट्रक ड्राइवर है। जो किसी केस में जेल में है। मृतक के चचेरे भाई भूपेंद्र ने बताया कि विकास 12वीं पास करने के बाद से सेना में जाने की तैयारियों में जुटा था।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव