कोरोना के बीच आई मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर, दरिदों ने पुलिसवालों को लाठी-डंडों व बैट से पीटा

पूरी दुनिया में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। इसके बावजूद भी हमारे देश की पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा में 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा एक शर्मनाक मामला सामने आया है

हिसार (हरियाणा). पूरी दुनिया में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। इसके बावजूद भी हमारे देश की पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा में 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा एक शर्मनाक मामला सामने आया है।

पुलिसवालों को  लाठी-डंडों व बैट से पीटा
दरअसल, पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। लेकिन, इसके बाद भी सिरसा जिले में करीब 20 से ज्यादा लोग क्रिकेट खेल रहे थे। जब पुलिस के दो जवानों ने इनको घर जाने के लिए कहा तो वह सिपाहियों से बहस करने लगे। इतना ही नहीं कुछ देर बाद लोगों ने लाठी-डंडों व बैट से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों सिपाहियो की पीट और हाथ-पैर में गहरे जख्म निशान बन गए।

Latest Videos

13 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नर सिंह ने बताया कि कालांवाली थाने की सिंघपुरा चौकी के एएसआई धर्मपाल व एसएसआई अमृतपाल दादू गांव में गश्त पर गए थे। जहां गांव के करीब 20 लोग क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और घर जाने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं माने और उनके साथ मारपीट कर दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़