कोरोना के बीच आई मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर, दरिदों ने पुलिसवालों को लाठी-डंडों व बैट से पीटा

Published : Apr 05, 2020, 07:51 PM IST
कोरोना के बीच आई मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर, दरिदों ने पुलिसवालों को लाठी-डंडों व बैट से पीटा

सार

पूरी दुनिया में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। इसके बावजूद भी हमारे देश की पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा में 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा एक शर्मनाक मामला सामने आया है

हिसार (हरियाणा). पूरी दुनिया में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। इसके बावजूद भी हमारे देश की पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा में 18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा एक शर्मनाक मामला सामने आया है।

पुलिसवालों को  लाठी-डंडों व बैट से पीटा
दरअसल, पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। लेकिन, इसके बाद भी सिरसा जिले में करीब 20 से ज्यादा लोग क्रिकेट खेल रहे थे। जब पुलिस के दो जवानों ने इनको घर जाने के लिए कहा तो वह सिपाहियों से बहस करने लगे। इतना ही नहीं कुछ देर बाद लोगों ने लाठी-डंडों व बैट से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों सिपाहियो की पीट और हाथ-पैर में गहरे जख्म निशान बन गए।

13 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नर सिंह ने बताया कि कालांवाली थाने की सिंघपुरा चौकी के एएसआई धर्मपाल व एसएसआई अमृतपाल दादू गांव में गश्त पर गए थे। जहां गांव के करीब 20 लोग क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और घर जाने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं माने और उनके साथ मारपीट कर दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच