हरियाणा में बेरंग लौटी बारात : मंडप में दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि शर्मिंदा हो गई दुल्हन, फेरे लेने से इनकार

Published : May 15, 2022, 12:53 PM IST
हरियाणा में बेरंग लौटी बारात : मंडप में दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि शर्मिंदा हो गई दुल्हन, फेरे लेने से इनकार

सार

पुलिस और पंचायत में सुबह तक मान-मनोव्वल चलता रहा लेकिन जब बात नहीं बनी तो फैसला हुआ कि शादी नहीं होगी। जिसके बाद बारात  को वापस लौटना पड़ा। दूल्हा पक्ष का कहना है कि इससे उनकी इज्जत मिट्टी में मिल गई है।

महेंद्रगढ़ : हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में दूल्हे की शर्मनाक हरकत से शर्मिंदा दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी। आखिरकार बारात को बेरंग ही लौटना पड़ा। दरअसल, यहां के पंचमुखी मंदिर के पास एक परिवार में बेटी की शादी थी। बारात आई तो सभी बाराती शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने जमकर बवाल काटा। इसके बाद जब दूल्हा मंडप में पहुंचा तो उसने भी ऐसी हरकत की, जिससे दुल्हन नाराज हो गई और बारात को वापस लौटा दिया।

डीजे बंद हुआ तो बवाल
दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि बारात द्वार पर पहुंची तो दूल्हा और बाराती शराब के नशे में धुत थे। रात एक बजे तक वे नशे में हुड़दंग मचाते रहे और डांस करते रहे। विवाह का शुभ मुहूर्त निकला जा रहा था, लोग समझा रहे थे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे के बंद करवा दिया। जिससे बारात भड़क गए।

दूल्हे ने सेहरा फेंका, गाली दी
बारात में आए सभी लोग दुल्हन पक्ष से बैंड बाजे की मांग करने लगे। किसी तरह इसका इंतजाम भी किया गया। लेकिन जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने एक बार फिर मुहूर्त का हवाला दिया तो बाराती भड़ गए और मारपीट पर उतर आए। इसके बाद किसी तरह दूल्हा मंडप में पहुंचा तो उटपटांग हरकत करने लगा। सबसे पहले तो उसने सेहरा उतार कर फेंक दिया और फिर दुल्हन के पिता को जमकर गालियां दी। थोड़ी ही देर में बाराती भी वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

दुल्हन ने कहा-मुझे शादी ही नहीं करनी
दुल्हन पक्ष की माने तो दूल्हे ने खूब शराब पी रखी थी। वह नशे में पूरी तरह धुत था। उसने फेरे लेने से भी इनकार कर दिया। बहुत देर तक उसे मनाया गया लेकिन जब वह नहीं माना तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हे पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन कोई पक्ष तैयार न हुआ, जिसके बाद बारात को वापस लौटना पड़ा। वहीं दूल्हे के परिजनों का कहना है कि बारात लौटने से उनकी बेइज्जती हुई है। 

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में अनोखी शादी: दूल्हे का मदहोशी भरा डांस देख दुल्हन ने लिया गजब का डिसीजन, दोस्त को पहना दी वरमाला

इसे भी पढ़ें-मुंगेली में लड्डू नहीं मिला तो मंडप छोड़ थाने पहुंच गया दूल्हा, पुलिस से बोला- घरातियों पर केस करो

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच