
करनाल (हरियाणा). आए दिन दहेज को महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा। जिसकी वजह से वह मरने के लिए मजबूर हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक विवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
दीवार पर लिख गई मौत के जिम्मेदारों के नाम
दरअसल, यह मामला करनाल सिटी में बुधवार के दिन सामने आया। जहां एक महिला ने अपने ससुरालवालों की प्रताड़िना से तंग आकर सुसाइड कर लिया। लेकिन मरने से पहले उसने कमरे की दीवार पर लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति और सास है, जिसकी वजह से यह कदम उठा रही हूं।
पति और सास इस वजह से महिला को करते थे तंग
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं महिला के मायके वालों का कहना है कि आए दिन बेटी के ससुरालवाले पैसे के लिए तंग करते थे। वह इनसे बहुत परेशान हो चुकी थी। उसने यह बात हम लोगों को कई बार बताई थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।