विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों से मांगी माफी, बोले- जो भी अपशब्द निकले उसके लिए माफी मांगता हूं

1 जून की घटना से किसानों और विधायक देवेंद्र सिंह के बीच काफी विवाद हो गया था। पुलिस ने विधायक का घेराव करने जा रहे 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंट टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, जोगिंद्र नैन सहित संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के किसान भी रविवार को अपनी गिरफ्तारी देने टोहना पहुंच गए थे। हजारों किसानों के पहुंचने के बाद बैकफुट पर आए विधायक ने बात को रफा दफा करने के लिए माफी मांगी और किसानों पर कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। विधायक ने अपना एक वीडियो जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 4:47 AM IST

टोहाना। जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों के साथ हुए गालीगलौच के लिए माफी मांग ली है। विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि किसानों के खिलाफ मेरे से जितने भी शब्द निकले थे, जो कि शोभनीय नहीं थे, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, ऐसे शब्दों के लिए खेद प्रकट करता हूं। 

दोे हजार से अधिक किसानों के साथ राकेश टिकैत पहुंचे थे टोहाना

1 जून की घटना से किसानों और विधायक देवेंद्र सिंह के बीच काफी विवाद हो गया था। पुलिस ने विधायक का घेराव करने जा रहे 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंट टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, जोगिंद्र नैन सहित संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के किसान भी रविवार को अपनी गिरफ्तारी देने टोहना पहुंच गए थे। हजारों किसानों के पहुंचने के बाद बैकफुट पर आए विधायक ने बात को रफा दफा करने के लिए माफी मांगी और किसानों पर कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। विधायक ने अपना एक वीडियो जारी किया है।

 

यह है पूरा मामला

1 जून को टोहना में किसानों ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली की गाड़ी रोककर नारेबाजी की थी। इस दौरान विधायक-उनके समर्थकों और किसानों के बीच गाली गलौच हुई थी। इसके बाद एक जगह उद्घाटन करने पहुंचे विधायक को घेरने काफी संख्या में किसान पहुंच गए। प्रदर्शन किया और नारेबाजी की थी। किसानों की लाठी से विधायक की गाड़ी का शीशा टूट गए थे, उनके निजी सचिव को चोटें आई थी। इसके अगले दिन फिर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन किए। प्रशासन ने विधायक से इस प्रकरण को हल कराने या एफआईआर करने के लिए 6 जून तक का मौका दिया था। लेकिन इसी बीच कुछ किसान उनका घर घेरने जा रहे थे तो पुलिस ने 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। अगले दिन यानी रविवार को राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव सहित कई बड़े किसान नेता टोहना पहुंचे। 
 

Share this article
click me!