विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों से मांगी माफी, बोले- जो भी अपशब्द निकले उसके लिए माफी मांगता हूं

Published : Jun 06, 2021, 10:17 AM IST
विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों से मांगी माफी, बोले- जो भी अपशब्द निकले उसके लिए माफी मांगता हूं

सार

1 जून की घटना से किसानों और विधायक देवेंद्र सिंह के बीच काफी विवाद हो गया था। पुलिस ने विधायक का घेराव करने जा रहे 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंट टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, जोगिंद्र नैन सहित संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के किसान भी रविवार को अपनी गिरफ्तारी देने टोहना पहुंच गए थे। हजारों किसानों के पहुंचने के बाद बैकफुट पर आए विधायक ने बात को रफा दफा करने के लिए माफी मांगी और किसानों पर कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। विधायक ने अपना एक वीडियो जारी किया है।

टोहाना। जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों के साथ हुए गालीगलौच के लिए माफी मांग ली है। विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि किसानों के खिलाफ मेरे से जितने भी शब्द निकले थे, जो कि शोभनीय नहीं थे, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, ऐसे शब्दों के लिए खेद प्रकट करता हूं। 

दोे हजार से अधिक किसानों के साथ राकेश टिकैत पहुंचे थे टोहाना

1 जून की घटना से किसानों और विधायक देवेंद्र सिंह के बीच काफी विवाद हो गया था। पुलिस ने विधायक का घेराव करने जा रहे 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंट टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, जोगिंद्र नैन सहित संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के किसान भी रविवार को अपनी गिरफ्तारी देने टोहना पहुंच गए थे। हजारों किसानों के पहुंचने के बाद बैकफुट पर आए विधायक ने बात को रफा दफा करने के लिए माफी मांगी और किसानों पर कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। विधायक ने अपना एक वीडियो जारी किया है।

 

यह है पूरा मामला

1 जून को टोहना में किसानों ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली की गाड़ी रोककर नारेबाजी की थी। इस दौरान विधायक-उनके समर्थकों और किसानों के बीच गाली गलौच हुई थी। इसके बाद एक जगह उद्घाटन करने पहुंचे विधायक को घेरने काफी संख्या में किसान पहुंच गए। प्रदर्शन किया और नारेबाजी की थी। किसानों की लाठी से विधायक की गाड़ी का शीशा टूट गए थे, उनके निजी सचिव को चोटें आई थी। इसके अगले दिन फिर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन किए। प्रशासन ने विधायक से इस प्रकरण को हल कराने या एफआईआर करने के लिए 6 जून तक का मौका दिया था। लेकिन इसी बीच कुछ किसान उनका घर घेरने जा रहे थे तो पुलिस ने 27 किसानों को हिरासत में ले लिया था। अगले दिन यानी रविवार को राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव सहित कई बड़े किसान नेता टोहना पहुंचे। 
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच