अंबाला में 13 लाख रूपए खर्च कर तैयार हुआ सबसे ऊंचा रावण का पुतला, 1 लाख के इन खास पटाखों से होगा दहन

हरियाणा के अंबाला में सबसे मंहगे रावण के पुतले को बनाया गया है। इस पुतले को 5 बार के लिम्का बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले तेजिंद्र सिंह चौहान ने बनाया है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 5, 2022 6:51 AM IST

अंबाला(Haryana). पूरे देश में दशहरे की धूम है। जगह-जगह रावण के पुतले दहन के लिए बनाए गए हैं। हरियाणा के अंबाला में सबसे मंहगे रावण के पुतले को बनाया गया है। इस पुतले को 5 बार के लिम्का बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले तेजिंद्र सिंह चौहान ने बनाया है। प्रदूषण को रोकने के लिए रावण दहन में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल होगा। वहीं इस बार मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले नहीं जलाए जाएंगे।

हरियाणा के अंबाला में दशहरे पर सबसे अधिक लागत से बनाए गए रावण के पुतले का दहन होगा। बराड़ा के दशहरा मैदान में लगाए गए रावण का यह पुतला 125 फुट ऊंचा है। जिसे बनाने पर 13 लाख रुपए खर्च हुए हैं। रावण दहन में 1 लाख कीमत के ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल होगा। रावण के पुतले का वजन साढ़े 3 टन है। इसे तैयार करने में डेढ़ महीने का समय लगा। रावण दहन के वक्त रंगीन आतिशबाजी भी होगी। यह पुतला राष्ट्र जागरण मंच के विशेष सहयोग से तैयार हुआ है।

Latest Videos

पहले से कम की गई रावण के पुतले की ऊंचाई 
दशहरे पर पहले रावण का पुतला 220 फुट का होता था। हालांकि मैदान छोटा पड़ने की वजह से अब इसकी ऊंचाई घटाकर 125 फुट करनी पड़ी। दशहरे के प्रबंधक का कहना है कि रावण दहन देखने आने वाले लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया। वहीं रावण दहन पर होने वाली भीड़ और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने भी PCR, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर