
चरखी-दादरी (हरियाणा). छोटे शहर से लेकर मेट्रो तक में पति-पत्नी साथ जॉब कर रहे हैं। कई जगह तो दोनों एक साथ एक ही ऑफिस में जाते हैं। लेकिन हरियाणा में एक युवक ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी करने से मन कर दिया। तो महिला ने बेटे के साथ सुसाइड कर ली।
इस नौकरी में हुआ था महिला का चयन
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला चरखी-दादरी में सामने आया है। जहां 26 साल की रितु नाम की महिला का एचएसएससी क्लर्क के लिए चयन हुआ था। लेकिन पति दिनेश उसकी यह कामयाबी पसंद नहीं आई। उसने नौकरी करने से महिला को मना कर दिया। जिसके चलते दोनों में पिछले तीन से चार दिनों से विवाद चल रहा था।
पहले बेटे को मारा, फिर खुद फंदे पर झूल गई
सोमवार के दिन जब परिजन घर से बाहर गए हुए थे। उस दौरान महिला ने पहले अपने अपने 3 वर्षीय बेटे रौनक को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फंदे पर झूल गई। जब तक युवती के घरवाले घर पहुंचे तो तब तक मां-बेटे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी तेलूराम ने बताया कि हमने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।