प्रीति की मदद के लिए गुस्से में निकले थे कबीर सिंह, तो ट्रैफिक पुलिस ने पहना दिया हेलमेट और दी नसीहत

ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया पर नये-नये प्रयोग कर रही है। कबीर सिंह को हेलमेट पहनाने का यह प्रयोग गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने किया है।

गुरुग्राम, हरियाणा. नये ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद नियमों को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है। भले, इसके पीछे चालान की भारी-भरकम राशि ही क्यों न हो। वैसे, ट्रैफिक पुलिस भी पहले की बजाय लोगों को जागरूक करने अब अधिक प्रचार-प्रसार कर रही है। यह प्रयोग गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस न किया है। उन्होंने कबीर सिंह(शाहीद कपूर की इसी नाम से आई फिल्म का किरदार) को भी हेलमेट पहना दिया। यह फोटो गुरुग्राम पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। फोटो की टैग लाइन दी गई है कि -जब खुद बचोगे, तभी प्रीती को बचा पाओगे।


दरअसल, कबीर सिंह में शाहिद कपूर बगैर हेलमेट पहले बाइक चलाते दिखाई दिए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने उसी के एक फोटो को हेलमेट पहनाकर शेयर किया। फोटो के नीचे अंग्रेजी में लिखा गया है-ALWAYS WEAR A HELMET WHILE DRIVING यानी बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनें। 

Latest Videos


इस फोटो को ट्रैफिक पुलिस ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी को भी टैग किया है। इसमें कबीर सिंह फिल्म का वो सीन शेयर किया है, जिसमें शाहिद कपूर गुस्से में प्रीति की मदद के लिए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज