धूमधाम से की शादी; 2 दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, देख गहरे सदमे में चला गया दूल्हा

Published : Feb 19, 2020, 06:24 PM IST
धूमधाम से की शादी; 2 दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, देख गहरे सदमे में चला गया दूल्हा

सार

ताज्जुब की बात तो यह है कि दुल्हन के 9 माह की गर्भवती होने के बावजूद शादी में यह राज छिपा कैसे रह गया। बहरहाल, यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

अंबाला.  हरियाणा के अंबाला में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां वैलेंटाइन डे के दिन एक लड़की की शादी हुई और अभी दोनों परिवारों शादी के काम खत्म भी नहीं हुए कि दुल्हन के मां बनने की खुशखबरी आ गई। महज दो दिन बाद ही दुल्हन ने बेटी को जन्म दिया तो सारे रिश्तेदार सकते में आ गए। 

दूल्हे के परिवार के लिए अब यह बात न बताने लायक है और न छिपाने ही लायक। अस्पताल में बच्ची के जन्म के बाद ससुराल वालों ने दुल्हन और बच्ची को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि दुल्हन के 9 माह की गर्भवती होने के बावजूद शादी में यह राज छिपा कैसे रह गया। बहरहाल, यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

क्या कहते हैं दुल्हन के घरवाले

दुल्हन की दादी और अन्य घरवालों ने इस बारे कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है। वहीं, दुल्हन की बड़ी बहन का कहना है कि बच्ची के जन्म के बाद बहन से उसकी बात हुई है। उसने इसके लिए पड़ोस के रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया।

वैलेंटाइन डे पर की शादी

महिला थाना की एसएचओ सुनीता ने कहा, 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को लड़की की शादी हुई थी। इसके दो दिनों बाद सोमवार को उसे रक्तस्राव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों से हमारी बातचीत हुई तो उनका कहना है कि लड़की को ब्लीडिंग होती थी, जिसकी वजह से उसे इस बात का पता भी नहीं चला, अभी मां कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

रिश्ते के बाद से लड़का-लड़की आपस में नहीं मिले थे। सब हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो गया, जबकि लड़की के घर में उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन व एक भाई है। ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी को भी उसका गर्भ नजर नहीं आया हो। 

नवजात को अपनाने से इनकार

शादी के महज दो दिनों बाद लड़की के जन्म से ससुरालवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं, परिवार ने नवजात बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच