धूमधाम से की शादी; 2 दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, देख गहरे सदमे में चला गया दूल्हा

ताज्जुब की बात तो यह है कि दुल्हन के 9 माह की गर्भवती होने के बावजूद शादी में यह राज छिपा कैसे रह गया। बहरहाल, यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

अंबाला.  हरियाणा के अंबाला में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां वैलेंटाइन डे के दिन एक लड़की की शादी हुई और अभी दोनों परिवारों शादी के काम खत्म भी नहीं हुए कि दुल्हन के मां बनने की खुशखबरी आ गई। महज दो दिन बाद ही दुल्हन ने बेटी को जन्म दिया तो सारे रिश्तेदार सकते में आ गए। 

दूल्हे के परिवार के लिए अब यह बात न बताने लायक है और न छिपाने ही लायक। अस्पताल में बच्ची के जन्म के बाद ससुराल वालों ने दुल्हन और बच्ची को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि दुल्हन के 9 माह की गर्भवती होने के बावजूद शादी में यह राज छिपा कैसे रह गया। बहरहाल, यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

Latest Videos

क्या कहते हैं दुल्हन के घरवाले

दुल्हन की दादी और अन्य घरवालों ने इस बारे कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है। वहीं, दुल्हन की बड़ी बहन का कहना है कि बच्ची के जन्म के बाद बहन से उसकी बात हुई है। उसने इसके लिए पड़ोस के रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया।

वैलेंटाइन डे पर की शादी

महिला थाना की एसएचओ सुनीता ने कहा, 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को लड़की की शादी हुई थी। इसके दो दिनों बाद सोमवार को उसे रक्तस्राव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों से हमारी बातचीत हुई तो उनका कहना है कि लड़की को ब्लीडिंग होती थी, जिसकी वजह से उसे इस बात का पता भी नहीं चला, अभी मां कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

रिश्ते के बाद से लड़का-लड़की आपस में नहीं मिले थे। सब हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो गया, जबकि लड़की के घर में उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन व एक भाई है। ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी को भी उसका गर्भ नजर नहीं आया हो। 

नवजात को अपनाने से इनकार

शादी के महज दो दिनों बाद लड़की के जन्म से ससुरालवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं, परिवार ने नवजात बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़