गैंगस्टर राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के घर NIA का छापा, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम

NIA की टीम मंगलवार को सोनीपत के गांव बसौदी में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और पलड़ा में अक्षय पलड़ा के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए उनके घर तलाशी लेने पहुंची है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 18, 2022 7:33 AM IST

सोनीपत(Haryana). लारेंस विश्नोई गैंग की कमान सम्भाल चुके कुख्यात गैंगस्टर राजू विश्नोई व उसके साथी अक्षय पलड़ा के घर NIA ने छापेमारी की है। NIA की टीम मंगलवार को सोनीपत के गांव बसौदी में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और पलड़ा में अक्षय पलड़ा के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए उनके घर तलाशी लेने पहुंची है। पिछले दिनों कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी के अवैध निर्माण जमींदोज करने के बाद कार्रवाई की अगली कड़ी में लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। 

गौरतलब है कि लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग की कमान संभाल चुके कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। जेल में रहते हुए दोनों ने ही सिंगर की हत्या के लिए सोनीपत इलाके के रहने वाले शूटरों की व्यवस्था की थी। दोनों ही बदमाश गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के बेहद करीबी हैं। राजू और अक्षय सोनीपत, पानीपत और रोहतक से आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय हैं। 

आतंकी कनेक्शन ढूंढ रही NIA टीम 
राजू बसौदी और उसके साथी अक्षय पलड़ा के आवास पर सुबह पांच बजे ही NIA की टीम पहुंच गई थी उसके बाद से घर व करीबियों के यहां तलाशी जारी है। राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा गैंग के सदस्य विदेशी हथियारों का प्रयोग करते रहे हैं। इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से भी रहने की चर्चा रही है। NIA को आशंका है कि इनको विदेशों से हथियार और आर्थिक मदद मिलती रही है। इसकी जांच के लिए ही ये छापेमारी की जा रही है।

एसटीएफ ने थाई लैंड से किया था गिरफ्तार 
आतंक का पर्याय बनी लारेंस बिश्नोई गैंग को पिछले कुछ दिनों से राजू बसौदी लीड कर रहा था। वह लोगों में खौफ पैदा करने के लिए हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती आदि घटनाओं को अंजाम देता था। उस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ में 29 से अधिक मामले दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी को एसटीएफ सोनीपत ने थाइलैंड से गिरफ्तार किया था। थाइलैंड में उसकी गिरफ्तारी और फिर  डी-पोर्ट किए जाने के बाद उसे हरियाणा लाया गया था। गिरफ्तारी के समय राजू बसौदी पर कुल 4.80 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

इन राज्यों का इनामी था राजू बसौदी 
गिरफ्तारी के समय राजू बसौदी पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली के कई थानों में इनाम घोषित थे। उस पर सोनीपत पुलिस ने एक लाख रुपए, झज्जर पुलिस ने एक लाख रुपए और रोहतक पुलिस ने एक लाख, दिल्ली पुलिस ने एक लाख, चंडीगढ़ पुलिस ने 50 हजार और खरखौदा पुलिस ने  25 हजार रुपए इनाम रखा था। 

दहशत फैलाने को करते हैं ये खास काम 
राजू बसौदी गैंग के सदस्य आतंकवादियों की तरह वारदात को अंजाम देने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और आतंकी संगठनों की तरह इसकी जिम्मेदारी भी लेते हैं। राजू बसौदी जेल में रहकर भी अपराध करवाता रहता है। इसके पहले वह अपने साथी अक्षय पलड़ा के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। राजू बसौदी लारेंस बिश्नोई, संपत नेहरा व काला जठेड़ी के गैंग को थाईलैंड में रहकर भी चला चुका है।

Share this article
click me!