Wrestler निशा दहिया के मारे जाने की खबर निकली फेक, खुद वीडियो जारी कर कहा-मैं सुरक्षित हूं

हरियाणा की नेशनल लेवल की महिला पहलवान निशा दाहिया की मौत की खबर झूठी निकली। दरअसल यह एक फेक स्टोरी है। खुद रेसलर निशा ने इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी। उन्होंने कहा कि यह न्यूज गलत है।

सोनीपत (हरियाणा ) नेशनल लेवल की महिला पहलवान निशा दाहिया (nisha dahiya wrestler) की मौत की खबर झूठी निकली। दरअसल यह एक फेक स्टोरी है। खुद रेसलर निशा ने इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी। उन्होंने कहा कि यह न्यूज गलत है, में बिल्कुल सुरक्षित हूं और गोंडा में सीनियर नेशनल खेलने के लिए आई हुई हूं। 

वायरल हुई रेसलर की मौत की खबर
दरअसल, बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई कि नेशनल लेवल पहलवान निशा दाहिया और उनके भाई सूरज दाहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। साथ ही उनकी मां धनपति की हालत गंभीर बताई थी। इसके कुछ देर बाद खुद निशा दाहिया ने इस खबर का खंडना किया। उन्होंने कहा कि यह खबर गलत है, मैं सुरक्षित हूं। मेरे परिवार के किसी सदस्य पर हमला नहीं हुआ है। वीडियो में उनके साथ रेसलर साक्षी मलिक भी दिखाई दे रही हैं।

Latest Videos

जिस महिला की हत्या की वह भी रेसलर और नाम निशा
बता दें कि सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में जिस लड़की की हत्या हुई है, वह भी एक पहलवान है और उसका नाम निशा है। पहलवान के साथ उसके भाई सूरज की भी हत्या की गई है। इस हमले में मां को भी गोली मारी गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live