हरियाणा में DSP को रौंदने वाला डंपर ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार, भरतपुर के पहाड़ों में छुपा था आरोपी

Published : Jul 21, 2022, 07:55 AM IST
 हरियाणा में DSP को रौंदने वाला डंपर ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार, भरतपुर के पहाड़ों में छुपा था आरोपी

सार

हरियाणा पुलिस ने नूंह के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड ने बड़ी  कार्रवाई की है। पुलिस अफसर पर डंपर चढ़ान वाले आरोपी ड्राइवर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं आज डीएसपी का अंतिम संस्कार भी उनके पैतृक गांव  सारंगपुर में किया जाएगा।

हिसार. हरियाणा के नूंह जिले के डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चलाकर हत्या चलाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार पकड़ा है। बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से ही राज्य सरकार एक्शन में आ गई थी। पुलिस आरोपी खनन माफियाओं की धरपकड़ में जुट गई है। लगातार सर्च अभियान भी जारी है। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। दो दिन पहले ही डंपर के क्लीनर को हिरासत में लिया है।

गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपी की गिरफ्तार की जानकारी
दरअसल, ड्राइवर को गिरफ्तार करने की सूचना हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने देते हुए कहा कि पुलिस ने मित्तर को भरतपुर के पहाड़ी थानाक्षेत्र के गांव गंगोरा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा- डीजीपी हरियाणा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। सर्च अभियान भी जारी है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विज ने आगे कहा-हम इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं,  दोषियों को के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

 शहीद अफसर के पैतृक गांव में अभी भी मातम पसरा 
बता दें कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह का गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव  सारंगपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिता के अंतिम दर्शन के लिए उनका बेटा कनाडा से भारत के लिए रवाना हो चुका है। वह बुधवार रात हरियाणा पहुंच गया है। वहीं बेंगलुरू में रहने वाली बेटी भी घटना वाले दिन घर पहुंच गई है।  शहीद अफसर के पैतृक गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है। शहीद के घर पर शोक प्रकट करने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। वह परिजनों  सांत्वना दे रहे हैं। डीएसी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेसुध हो रही हैं।

ड्यूटी के दौरान शहीद हुई थे DSP सुरेंदर सिंह
 यह पूरा मामला मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब अवैध खनन की सूचना मिलने पर डिप्टी SP सुरेंदर सिंह पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने के लिए गए हुए थे। इस दौरान डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। अधिकारी की मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नूंह DSP ने मौत से कुछ देर पहले छोटे भाई से फोन पर की थी बात, जल्द आने का वादा कर निकल गए थे अकेले

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच