हरियाणा में DSP को रौंदने वाला डंपर ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार, भरतपुर के पहाड़ों में छुपा था आरोपी

हरियाणा पुलिस ने नूंह के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड ने बड़ी  कार्रवाई की है। पुलिस अफसर पर डंपर चढ़ान वाले आरोपी ड्राइवर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं आज डीएसपी का अंतिम संस्कार भी उनके पैतृक गांव  सारंगपुर में किया जाएगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 21, 2022 2:25 AM IST

हिसार. हरियाणा के नूंह जिले के डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चलाकर हत्या चलाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार पकड़ा है। बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से ही राज्य सरकार एक्शन में आ गई थी। पुलिस आरोपी खनन माफियाओं की धरपकड़ में जुट गई है। लगातार सर्च अभियान भी जारी है। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। दो दिन पहले ही डंपर के क्लीनर को हिरासत में लिया है।

गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपी की गिरफ्तार की जानकारी
दरअसल, ड्राइवर को गिरफ्तार करने की सूचना हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने देते हुए कहा कि पुलिस ने मित्तर को भरतपुर के पहाड़ी थानाक्षेत्र के गांव गंगोरा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा- डीजीपी हरियाणा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। सर्च अभियान भी जारी है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विज ने आगे कहा-हम इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं,  दोषियों को के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

Latest Videos

 शहीद अफसर के पैतृक गांव में अभी भी मातम पसरा 
बता दें कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह का गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव  सारंगपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिता के अंतिम दर्शन के लिए उनका बेटा कनाडा से भारत के लिए रवाना हो चुका है। वह बुधवार रात हरियाणा पहुंच गया है। वहीं बेंगलुरू में रहने वाली बेटी भी घटना वाले दिन घर पहुंच गई है।  शहीद अफसर के पैतृक गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है। शहीद के घर पर शोक प्रकट करने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। वह परिजनों  सांत्वना दे रहे हैं। डीएसी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेसुध हो रही हैं।

ड्यूटी के दौरान शहीद हुई थे DSP सुरेंदर सिंह
 यह पूरा मामला मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब अवैध खनन की सूचना मिलने पर डिप्टी SP सुरेंदर सिंह पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने के लिए गए हुए थे। इस दौरान डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। अधिकारी की मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नूंह DSP ने मौत से कुछ देर पहले छोटे भाई से फोन पर की थी बात, जल्द आने का वादा कर निकल गए थे अकेले

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?