
नंहू. हरियाणा में नूंह जिले के बहादुर डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। उनकी हत्या से सनसनी फैल गई है और पुलिस से लेकर सरकार में हड़कंप मच गया। वहीं जैसे ही यह खबर उनके सारंगपुर गांव के लोगों को पता चली तो वह सदमें में आ गए। पूरे गांव में मामत छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके छोटे भाई अशोक मांजू ने बताया कि आज सुबह ही उनसे फोन पर बात हुई थी, और यह खबर सामने आ गई।
खबर लगते ही पूरे गांव में मामत छा गया
दरअसल, बहादुर डीएसपी सुरेंद्र सिंह मूल रूप से हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे। डीएसी अपने आठ भाइयों में 5वें नंबर के थे। आठ भाइयों में से 6 सरकारी नौकरी में हैं। उनके एक भाई सुरेंद्र मांजू सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं तो वहीं छोटा भाई अशोक कोऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर है। उनके एक भाई ओमप्रकाश गांव में बने पैतृक घर में रहते हैं। डीएसपी ने अपने छोटे भाई से ही आज सुबह फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा-था कि वह जल्द ही गांव आएंगे, साथ ही बताया था कि तीन महीन बाद मेरा रिटायरमेंट भी हो रहा है। वहीं गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि सुरेंद्र काफी मिलनसार थे। वह ग्रामीणों के हर सुख-दुख में शामिल होते थे। हर हफ्ते सारे भाई सारंगपुर गांव आते हैं। लेकिन अब सुरेंद्र नहीं आ पाएंगे।
बेटा कनाडा तो बेटी बेंगलुरु में है ऑफिसर
बता दें कि 59 साल के सुरेंद्र सिंह के दो बच्चे हैं। एक बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है। तो वहीं उनकी बड़ी बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है। वहीं उनकी ससुराल हिसार के मंगाली गांव में है। परिजनों ने बेटे को कनाडा से बुला लिया है। वहीं बेटी को भी इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। परिजनों ने कहा कि उनकी अंतिम विदाई और सलामी हिसार जिले में आदमपुर के सारंगपुर गांव में होगी।
गांव के लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि डीएसपी नहीं रहे
गांव के लोगों का कहना है कि सुरेंद्र सिंह की हत्या हो गई है परिजनों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। कि वो दुनिया में नहीं हैं। वहीं गांव के ही निवासी ओमप्रकाश ने कहा कि वह चाहते हैं कि जल्द से आरोपियों को पकड़कर फांसी दे दी जाए। उन्होंने बताया कि डीएसपी सुरेंद्र मांजू के बड़े भाई जगदीश वकील पूर्व सीएम भजन लाल के पीए रह चुके हैं। भजन लाल की पत्नी जसमा देवी की भांजी, जगदीश वकील की पत्नी है। इसी साल मार्च में उनके माता और पिता का देहांत हो गया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।