गुरुग्राम में थाने के पास दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, सब फिल्मी स्टाइल में किया, ट्रिक जान पुलिस भी हैरान

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर एक कैश वैन से करोड़ लूट लिए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2022 11:34 AM IST / Updated: Apr 18 2022, 05:22 PM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट की वारदात सामने आई है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम देते हुए एक कैश वैन से करोड़ लूट लिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, इसके बाद बंदूक की नोक पर सारा पैसा लूटकर भाग गए।

गन पॉइंट पर फिल्मी अंदाज में की लूट
दरअसल, लूट की यह वारदात गुरुग्राम सदर थाने से महज 100 मीटर दूरी पर गुरुग्राम-सोहना रोड पर सोमवार दोपहर को एक बजे हुए। जहां एक निजी कंपनी की  कलेक्शन वैन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक के पास बदमाशों ने लूट लिया। हथियारबंद चार से  पांच बदमाशों ने यह लूट एकदम फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। 

लूट के बाद डरे-सहमे शहर के लोग
बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई इस वारदात के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं रहवासी और व्यवापारियों में खौफ का माहौल है। लोगों को यह डर सताने लगा है कि जब हथियार बंद वैन को चोर लूट सकते हैं तो सोचिए आम आदमी का क्या हाल होगा। खासकर उन महिलाओं का क्या होगा जो रास्ते से गुजरती हैं। अब तो राह चलते वालों से भी लूट हो सकती है।

कई स्पेशल टीमों ने शुरू की धरपकड़
लूट का पता चलते ही गु्रुग्राम के तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आला अधिकारियों के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई स्पेशल टीमों का गठन कर धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं जहां यह लूट हुई है उस पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगालने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन भी पहुंची। वह खुद इस पूरे मामले की छानबीन अपनी निगरानी में करा रही हैं।

Share this article
click me!