हरियाणा पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के 9 जिलों में शुरू हुआ मतदान, 57 ब्लाकों में चुने जाएंगे 2683 सरपंच

हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए आज वोटिंग हो रही है, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।

चंडीगढ़(Haryana).हिमाचल में विधानसभा चुनाव के साथ ही शनिवार को हरियाणा में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए आज वोटिंग हो रही है, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 9 जिलों के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच की सीटों के लिए मतदान चल रहा है। जिन 9 जिलों में मतदान चल रहा है उसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज का अभी गृह जनपद शामिल है।

हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं। मतदान शुरू हो गया है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना खत्म होने के तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Latest Videos

सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम
पहले चरण के मतदान में कुछ स्थानों पर हिंसा को देखते हुए इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। इसके आलावा मतदाताओं की वोटर पर्ची, व वोटर लिस्ट में उनके नाम के चिन्हीकरण के लिए भी अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था है।

वोटिंग के तुंरत बाद आएंगे परिणाम
शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे वोटिंग के बाद काउंटिंग होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। दूसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 9 नवंबर को संपन्न हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे।

9 जिलों में 48 लाख 67 हजार मतदाता
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं। इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। धनपत सिंह ने बताया कि इन 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun