हिजाब पर फिर से शुरू हुई सियासत, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दे दिया बड़ा बयान

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने हिजाब मामले पर एक ट्वीट कर सियासत को गरमा दिया है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में हिजाब से महिलाओं को मुक्ति देने की बात कही है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 13, 2022 8:39 AM IST

चंडीगढ़(Haryana). कर्नाटक के चर्चित हिजाब विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाया। हालांकि, बेंच में शामिल दोनों जज जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अलग अलग फैसला सुनाया। इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने हिजाब मामले पर एक ट्वीट कर सियासत को गरमा दिया है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में हिजाब से महिलाओं को मुक्ति देने की बात कही है।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिजाब पर विवादित ट्वीट किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जिन पुरुषों का महिलाओं को देखकर मन मचलता था, उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया। आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी। परंतु सजा महिलाओं को दी गई, उनको सिर से लेकर पांव तक ढक दिया। यह सरासर नाइंसाफी है। पुरुष अपना मन मजबूत करें और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें।

 

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी बोले थे विज 
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। इस पर विज ने कहा कि अगर आबादी गिर रही तो अच्छा है परंतु इसे और गिराओ, इसको हम दो-हमारे दो तक लाओ।
 

Share this article
click me!