हरियाणा के नारनौल में भीषण हादसा: सेना के 5 जवानों की दर्दनाक मौत, कार के दोनों एयरबैग खुले, फिर भी नहीं बचे

Published : Jul 14, 2022, 02:05 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 02:19 PM IST
हरियाणा के नारनौल में भीषण हादसा: सेना के 5 जवानों की दर्दनाक मौत, कार के दोनों एयरबैग खुले, फिर भी नहीं बचे

सार

हरियाणा के नारनौल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से जा टकराई। टक्कर इनती भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

नारनौल. हरियाणा के नारनौल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से जा टकराई। टक्कर इनती भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों मृतक युवक आर्मी में टेक्निकल कर्मचारी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान घटनास्थल पर कोई नहीं था। काफी देर बाद जब स्थानीय लोगों ने उनको देखा तो तब तक सभी दम तोड़ चुके थे। 

पांचों जवान अपने एक साथी सैनिक के घर पूजन में जा रहे थे
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे बाद का बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही कार अचानक  अनियंत्रित होकर रघुनाथपुरा बाइपास के पास सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई।  कार में कुल 5 लोग सवार थे। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि हादसे में मरने वाले पांचों लोग दिल्ली कैंट स्थित सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में तैनात थे। वह देर रात महेन्द्रगढ़ जिले के गांव बापड़ोली में अपने किसी साथी के यहां पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन बीच में ही हादसा हो गया।

हादसा इतना भयानक, कार के दोनों एयरबैग खुले फिर भी नहीं बची जान
भीषण हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था। क्योंकि कार के पेड़ से टकराते ही दोनों अगले एयरबैग खुलने के बावजूद कार सवार पांचों लोगों की जान नहीं बची। इतना ही नहीं कर के पूरी तरह से परखच्चे भी उड़ गए। वहीं मृतकों के शव भी बुरी हालत में बरामद किए गए हैं।

मृतक पांचों जवानों के नाम
1. गुरुग्राम के कस्बा पटौदी के गांव तुर्कपुर निवासी हजारीलाल (56)
2. नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी गौतम सैनी (31)
3. सोनीपत जिले के गांव सैदपुर निवासी हंसराज (55)
4. दिल्ली के बसंत विहार निवासी जयभगवान (45) 
5. दिल्ली के तिलक नगर निवासी ओमप्रकाश (59) शामिल है।

यह भी पढ़े- जयपुर में पैंथर का तांडव: 10 साल के बच्चे को घर से खींच ले गया, पिता का हाथ चबाया तो मां का सिर किया लहूलुहान

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर