हरियणा में हैवान बाप क्रूरता दिल दहला दे: 8 साल की बेटी को मार डाला, वो चीखती रही और प्लास से उखाड़ दिए नाखून

Published : May 15, 2022, 01:31 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 01:43 PM IST
हरियणा में हैवान बाप क्रूरता दिल दहला दे: 8 साल की बेटी को मार डाला, वो चीखती रही और प्लास से उखाड़ दिए नाखून

सार

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक कलयुगी बाप की खौफनाक कहानी सामने आई है। जहां उसने अपनी एक 8 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम को इतनी भयानक मौत दी कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

सोनीपत. हरियाणा के सोनिपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बाप ने अपनी ही 8 साल की मासूम बच्ची की ऐसी भयानक मौत दी कि सुनने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। लेकिन दरिंदे का दिल नहीं पसीजा। मासूम का कसूर बस इतना था कि वो पापा के कहने के बाद मुर्गियों को दाना डालान जो भूल गई थी। लेकिन इसी बात पर पिता इतना बड़ा निर्दयी बन गया कि फूल सी बेटी को मार डाला।

हैवान बाप की इतनी क्रूरता की दिल दहल जाए
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव बजाना खुर्द की है। जहां शनिवार शाम आरोपी पिता जयभगवान ने अपनी बेटी तमन्ना पर इतनी क्रूरता की मासूम को रस्सी से बांध कर डंडों से जानवरों की तरह इतना पीटा कि उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हैवान के जेल जाने के बाद मासूम अब अनाथ हो गई है। क्योंकि बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, अब पिता सलाखों के पीछे जा पहुंचा है। 

फूल सी बेटी पर जब कहर बनकर टूटा बाप
बता दें कि आरोपी बाप शनिवार सुबह घर से बाहर जाते वक्त मृतका से बोलकर गया था कि वह मुर्गियों को दाना डाल देना। लेकिन बच्ची पिता की बात भूल गई और आसपास के बच्चों के साथ खेलने लगी। जब वह लौटा तो उसने देखा कि मुर्गियों को दाना नहीं डला है। यह देखकर तिलमिला गया और फूल सी बेटी पर जानवरों की तरह कहर बनकर टूट पड़ा। बड़ी बेटी को मारने के बाद अपनी छोटी बेटी को भी पीटने लगा। हालांकि समय रहते आसपास के लोगों ने उसे पीटते देखा तो वह भाग गया।

हैवान ने प्लास उखाड़े मासूम के नाखून
घटना के बार में बताते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि जयभगवान ने पहले तो अपनी बेटी तमन्ना को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद कमरे में लेकर गया, जहां वो उसपर निर्दयता से डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं प्लास से उसके नाखून तक उखाड़ दिए। मासूम दर्द से  चिखती चिल्लाती रही, लेकिन पत्थर दिल बाप को कोई तरस नहीं आया। बच्ची की चीख सुनकर पडोस के लोग पहुंचे तो वह उसे कमरे में बंद करके भाग गया। कुछ देर बाद बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच