लड़ाई के बीच में जीजा क्या पड़े, गुस्से में आया शख्स और बीवी से बोल दिया, 'तलाक,तलाक,तलाक!'

एक मियां को ट्रिपल तलाक देना भारी पड़ गया। गुस्से में मियां ने बीवी को तीन बार तलाक बोल तो दिया, लेकिन बाद में छुपना पड़ा। हालांकि पुलिस से बच नहीं सका।

नूंह, हरियाणा. बीवी से झगड़े के दौरान अपने जीजा के बीचबचाव करने से गुस्से में आकर मियां ने तीन तलाक दे दिया। मामला चार महीने पुराना है। हालांकि मियां यह भूल गए थे कि ट्रिपल तलाक कानून जुर्म हो चुका है। लिहाजा होश आने पर वह यहां-वहां भागते फिरे। लेकिन पुलिस के हाथों से बच नहीं पाए। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मुश्ताक की शादी 2014 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। इस दम्पती के दो बच्चे हैं। पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया था कि दोनों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। बात 4 महीने पुरानी है। मियां-बीवी में आपस में झगड़ा हुआ। यह झगड़ा शांत कराने मुश्ताक के जीजा बीच में आ गए। मुश्ताक को यह बात गंवारा नहीं हुई। उसे इतना गुस्सा आया कि तीन तलाक बोल दिया। हालांकि फिर घर से गायब हो गया। पीड़िता ने पिनगवां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 4 महीने बाद मुश्ताक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

Latest Videos

पीड़िता ने बताया कि झगड़े के बाद उसके भाई और अन्य लोग मुश्तका को समझाने गए थे। लेकिन उसने साथ रखने से मना कर दिया। पिनगवां थाने के एसआई मलखान सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुश्ताक को अरेस्ट किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस