हरियाणा में क्रूरता: हैवान ने गाय के मुंह में रखा विस्फोटक पदार्थ, चबाते ही धमाके से उड़ गए मुंह के चिथड़े

हरियाणा के सिरसा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गाय के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने गाय के मुंह में विस्फोटक पदार्थ रख दिया। गाय ने इसे चबाया और धमाके के साथ उसका मुंह उड़ गया।

हिसार. हरियाणा के सिरसा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने एक  पालतू गाय के मुंह में विस्फोटक पदार्थ रख दिया। बेजुवान ने जैसे ही उसे चबाया तो भयानक ब्लास्ट हुआ और उसका मुंह इस धमाके में उड़ गया। कुछ देर बाद ही गाय की मौत हो गई। जिस किसी ने यह भयावह मंजर देखा उसका कलेजां कांप गया। 

चारा समझ चबाया और उड़ गए मुंह के चिथड़े
दरअसल, यह दर्दनाक घटना गुरुवार को सिरसा जिल के डबवाली सदर थाना क्षेत्र के लखुआना गांव से सामने आई है। जहां सतपाल सिंह नाम का युवक अपनी गायों को चारा खिलाने के लिए उन्हें खेल लेकर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी साहीवाल नस्ल की पालतू गाय के मुंह में किसी ने विस्फोटक पदार्थ डाल दिया। गाय ने उसे चारा समझ चबाया और कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। फिर उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए। सतपाल अपनी गाय की तरफ भागकर आया, लेकिन तड़पते उसे उसने तम तोड़ दिया।

Latest Videos

आसपास के कई गांव में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि खबर लगते ही मौके पर डबवाली सदर थाना पुलिस बल पहुंचा और मामले को संभाला। साथ ही अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय के मुंह में विस्फोटक पदार्थ रखा था। इसमें ब्लास्ट के बाद गाय की मौत हो गई है। गाय के मालिक सतपाल की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। गौर संरक्षण अधिनियम के मुताबिक, आरोपी पर मामला दर्ज उसकी तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द वह हमारी गिरफ्तर में होगा।  वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर विस्फोटक को लेकर सैंपल भी लिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड