हरियाणा के इस गांव की PM Modi ने की थी जमकर तारीफ, लेकिन एक क्रूर बाप ने डुबो दिया नाम..किया ऐसा शर्मनाक कांड

Published : Feb 25, 2022, 04:57 PM ISTUpdated : Feb 25, 2022, 05:01 PM IST
हरियाणा के इस गांव की PM Modi ने की थी जमकर तारीफ, लेकिन एक क्रूर बाप ने डुबो  दिया नाम..किया ऐसा शर्मनाक कांड

सार

यह बीबीपुर वही गांव हैं, जहां  9 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी विद डॉटर की शुरुआत की थी। जिसके कुछ दिन बाद ही पीएम ने हरियाणा के इस कायर्कम और गांव की तारीफ की थी।पीएम ने विदेशों में भी सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया और इसे आगे बढ़ाने की अपील भी की। लेकिन अब इी गांव में यह शर्मनाक मामला सामने आया है।

जींद. हरियाणा में प्रदेश की बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए शुरू किया गया 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान को 6 साल पूरे हो गए हैं। इसी बीच  अभियान के लिए विशेष पहचान बनाने वाले गांव बीबीपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। हैवान बाप ने अपनी ही मासूम दो बेटियों के गुप्तांग में कोई नुकीली चीज घुसा दी। इसके बाद आरोपी की पत्नी ने पुलिस थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पत्नी ने सुनाई हैवान पति की करतूत
दरअसल, पिता को कलंकित कर देने वाली यह घटना जींद जिले के बीबीपुर गांव से शुक्रवार को सामने आई है। जहां एक महिला अपनी दो और तीन साल की दो बेटियों के साथ पुलिस थाने पहुंची हुई थी। जब महिला ने अपने हैवान पति की करतूत पुलिस को सुनाई तो वह भी शॉक्ड रह गए। फिर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको पकड़ने की तलाश शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें-UP News: बेटी से रेप करने वाले पिता को हुई फांसी की सजा, निकाह के बाद भी पिता कर रहा था बेटी के साथ दुष्कर्म

मासूम दर्द से कराह रही थीं..निकल रहा था खून
महिला ने बताया कि ऐसे हैवान पति को गिरफ्तार कर दीजिएष। उसने मेरी मासूम दोनों बच्चियों के के गुप्तागों के नीचे नुकीली चीज घुसा दी। उनको तो पता भी नहीं था कि उनका पिता क्या कर रहा है। वह दर्द से  कराह रही थीं, जब मैं पहुंची तो उनके निजी अंगो से खून निकल रहा था। महिला ने अपने पति का नाम धर्मपाल बताया है, उसने कहा कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। सालों पहले उसकी शादी  बीबीपुर निवासी धर्मपाल से हुई थी।

इस गांव की पीएम मोदी ने कभी की थी तारीफ और अब...
बता दें कि यह बीबीपुर वही गांव हैं, जहां  9 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी विद डॉटर की शुरुआत की थी। जिसके कुछ दिन बाद ही पीएम ने हरियाणा के इस कायर्कम और सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी।  इतना ही नहीं पीएम ने विदेशों में भी सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया और इसे आगे बढ़ाने की अपील भी की। लेकिन अब इी गांव में यह शर्मनाक मामला सामने आया है। 

यह भी पढ़ें-विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच