
सिरसा, हरियाणा. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। फेक करेंसी का यह मामला डबवाली कस्बे का है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर के वार्ड-20 स्थित एक घर पर छापा मारा था। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। ये लोग 2000 के 25 नोट और 500 के 2 नकली नोट ही कलर प्रिंटर से छाप पाए थे कि आगे की सारी प्लानिंग फेल हो गई। रातभर नोट छापने के बाद जैसे ही राहत की सांस लेना चाही...पुलिस ने घर में रेड डाल दी। पकड़े गए आरोपियों में से एक पहले भी पंजाब में नकली नोट चलाते पकड़ा गया था।
महिला के घर पहुंचे थे कलर प्रिंटर लेकर..
पुलिस के अनुसार पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला आरोपी रविंदर सिंह उर्फ बब्बी और गगनदीप सिंह कलर प्रिंटर लेकर चौहान नगर मोहल्ला स्थित रेखा रानी पत्नी तरुन कुमार के घर पहुंचे थे। यहां पर तीनों ने रातभर फेक करेंसी छापी। लेकिन इससे पहले कि वो इसे निकाल पाते, सूचना के बाद पुलिस ने घर पर छापा मार दिया। पुलिस के अनुसार, बब्बी पहले भी बठिंडा में नकली नोट चलाते पकड़ा गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह पिछले दो हफ्ते से डबवाली में सक्रिय है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।