Haryana 12th Result 2020: तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, महेंद्रगढ़ की मनीषा बनीं स्टेट टॉपर

 हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 80.34 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर इन परिणामों में अपना परचम लहराया है। महेंद्रगढ़ की मनीषा आर्ट्स स्ट्रीम से 500 में से 499 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनीं ह‍ैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2020 4:31 PM IST

पानीपत, HBSE Haryana Board 12th Result 2020, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 80.34 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर इन परिणामों में अपना परचम लहराया है। बता दें कि इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बीते तीन साल से ज्यादा है। महेंद्रगढ़ की मनीषा आर्ट्स स्ट्रीम से 500 में से 499 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनीं ह‍ैं। 

तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप
बता दें कि इस बार के 12वीं परीक्षा परिणामों की तीनों स्ट्रीम में  बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए टॉप किया है। मनीषा ने यह कामयाबी आर्ट्स स्ट्रीम में पाई है, तो वाणिज्‍य संकाय में कैथल पुष्‍पा टॉपर रहीं हैं। वहीं  विज्ञान संकाय में रेवाड़ी की भावना यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

9451 स्टूडेंट हुए हैं इस बार फेल
बोर्ड अध्‍यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कहा-इस बार दो लाख 12 हजार 693 परीक्षार्थियों में एक लाख 70 हजार 881 विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 32361 विद्यार्थियों की कंपाटमेंट आई है और 9451 फेल हुए हैं।

स्टूडेंट यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
हरियाणा के 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या haryana.indiaresults.com पर जाकर देख सकते हैं।

Share this article
click me!