एक चोरी ऐसी भी: पिता ने घर में रखे 17 लाख रुपए, बेटे ने चुरा डाले..फिर आईफोन खरीद फ्लाइट से घूमने निकल पड़ा

चंडीगढ़ में एक चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपने घर में रेनोवेशन के लिए 17 लाख रुपए रखे हुए थे। लेकिन मौका मिलते ही उसके नाबालिग बेटे ने इनको चुरा लिया। इतना ही हीं महंगे खपड़े और आईफोन खरीद फ्लाइट से घूमने निकल गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 2:27 AM IST

चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चोरी का एक अजोबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही घर से 17 लाख रुपए की चोरी करवा दी और किसी को भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं घटना से अनजान पिता ने चोरी का केस दर्ज भी कर दिया। जब पुलिस ने मामले की गंभरीता से जांच की तो सारी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलसा करते हुए 4 नाबालिग सहित एक बालिग को गिरफ्तार किया है।

पिता ने घर में रेनोवेशन के लिए रखे पैसे..बेटा ले उड़ा
दरअसल, यह हैरान देने वाली चोरी की घटना चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके की है, जहां फार्मासिस्ट कंपनी के संचालक ने अपने घर से गायब हुए चोरी की शिकायत बीते 12 जनवरी को थाने में लिखवाई थी। युवक ने बताया था कि उनके घर में रेनोवेशन चल रहा था और उन्होंने अपने घर में 19 लाख रुपए रखे हुए थे। लेकिन जब पैसों की जरुरत पड़ी और बैड खोला तो वह रुपए गायब थे।

Latest Videos

ऑनलाइन गेम्स खेलने का शौकीन था बेटा...
पुलिस ने शिकयत दर्ज कराते हुए मामले की जांच शुरू की, तो उनको पीड़ित युवक के नाबालिग बेटे पर शक हुआ। जब उसको बैकग्राउंड खंगाला तो पता चला कि उसका बेटा ऑनलाइन गेम्स खेलने का शौकीन है। वहीं पीड़ित की बहन का बेटा याना भांजा भी गेम्स में माहिर था।  मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनाई गई और जांच के दौरान बेटा और भांजे से कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों पुलिस के सामने टूट गए और सारा जुर्म कबूल कर लिया।

पहले खरीदे  महंगे कपड़े, आईफोन और फिर फ्लाइट से घूमने निकले
जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित के भांजे ने इस पूरी चोरी की प्लानिग रची थी और उसके बेटे के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम्स की आईडी खरीदने के लिए पैसा जुटाने के लिए चोरी कर डाली। इसके लिए उन्होंने तीन और अपने साथियों की मदद ली। फिर घर में जब कोई नहीं था तो घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने चोरी के रुपए से महंगे कपड़े, आईफोन खरीदे। तो वहीं साथियों ने अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए। इतने में कुछ नहीं हुआ तो वह फ्लाइट से नई दिल्ली और पटना तक घूमने के लिए गए। पुलिस ने फिर भी आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपए और कुछ गहने बरामद कर लिए हैं। वहीं नाबालिग आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।