सदमें में सोनाली फोगाट की बेटी, 5 दिन से नहीं खाया खाना...सिर्फ पानी पीकर जिंदा, कहती मां के साथ जाना है

Published : Aug 28, 2022, 12:25 PM IST
सदमें में सोनाली फोगाट की बेटी, 5 दिन से नहीं खाया खाना...सिर्फ पानी पीकर जिंदा, कहती मां के साथ जाना है

सार

सोनाली फोगाट की मौत से हर कोई दुखी है। लेकिन सबसे ज्यादा सदमा उनकी बेटी यशोधरा को लगा है, जिसने पांच दिन से रोटी का एक निवाला तक नहीं खाया। बस पानी पीकर जिंदा है...हर पल रोती रहती और कहती मुझे भी मां के साथ जाना है।  

हिसार (हरिायणा). बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं उनकी बेटी यशोधरा को अपनी मां की अचानक हुई मौत से गहरा सदमा लगा है। निधन को पांच दिन हो गए हैं लेकिन बेटी अभी भी इस दुख से बाहर नहीं निकल पाई है। इतना ही नहीं उसने अभी तक अन्न का दाना नहीं खाया है। वो सिर्फ पानी पी जी रही है। 

सीएम हाउस में सिर्फ एक-दो निवाला ही खाया
दरअसल, एक दिन पहले शनिवार को उसे किसी तरह समझा-बुझाकर सीएम हाउस में रोटी खिलाई, लेकिन एक-दो निवाला ही खाकर थाली हटा दी और फूट-फूटकर रोने लगी। इतना भी उसने तब खाया था कि उसे कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात होगी और वह मां के हत्यारों को सजा दिलाएंगे। बसी इसी आश्वासन पर वो मानी और एक-दो निवाला खाए। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान सोनाली की बेटी और परजिनों को आश्वासन दिया कि हरियाणा का गृह विभाग, गोवा के CM को चिट्‌टी लिखेगा और परिवार की इच्छा के मुताबिक हत्याकांड की जांच CBI से करवाने की अनुरोध करेंगे। 

5 दिन से मां की याद में रोए जा रही है सोनाली की बेटी
वहीं यशोधरा के मौसा अमन पूनिया ने बताया कि सोनाली की मौत वाले दिन से ही बेटी सदमें है। वो हर समय गुमसुम सी रहती है, किसी से कोई बात नहीं करती। बस हर पल रोती रहती है। तब से ही उसने खाना- पीना भी छोड़ दिया है। वह मां के साथ जाने की जिद पर अड़ी रहती है। परिजन जब भी उसे कुछ खिलाने की कोशिश करते तो वह रोने लग जाती। सिर्फ प्यास बुझाने के लिए पानी पी रही है। उससे बाहर निकलने में अभी उसे कुछ वक्त लगेगा।

मां बेटी नहीं होकर दोनों दोस्त की तरह रहती थीं
बता दें कि सोनाली और उनकी बेटी यशोधरा के बीच खास बॉडिंग थी। वह मां-बेटी नहीं होकर एक-दूसरे की दोस्त सहेली की तरह रहती थीं। क्योंकि 2016 में जब पिता संजय फोगाट का निधन हुआ तब यशोधरा महज 9 साल की थी। सोनाली ने तभी से बेटी को पिता और मां बनकर संभाला था। सोनाली अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर दोनों के वीडियो-रील अपलोड करती रहती थीं। दुखद बात यह है कि अभी 15 साल की यशोधरा ने 8 अगस्त को जन्मदिन मनाया था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह मां के साथ आखिरी बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।

इसे भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मर्डर केस: पुलिस को बॉथरूम में मिला बड़ा सबूत, अब तक 4 आरोपी अरेस्ट

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच