सोनाली फोगाट हत्याकांड: परिवार को मिले दो गुमनाम लेटर, लिखा- इन लोगों ने करवाई हत्या

Published : Oct 09, 2022, 04:18 PM IST
सोनाली फोगाट हत्याकांड: परिवार को मिले दो गुमनाम लेटर, लिखा- इन लोगों ने करवाई हत्या

सार

सोनाली फोगाट के मर्डर मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। सोनाली फोगाट के परिवार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो चिट्ठी पोस्ट की हैं।

हिसार(Haryana). सोनाली फोगाट के मर्डर मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। सोनाली फोगाट के परिवार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो चिट्ठी पोस्ट की हैं। इस चिट्ठी में सोनाली फोगाट की हत्या का आरोप कुछ राजनीतिक लोगों पर लगाया गया है। सोनाली के जीजा अमन पूनिया दोनों अज्ञात पत्रों के जांच की मांग की है। गौरतलब है कि अमन पूनिया शुरू से ही इस हत्याकांड में राजनीति षडयंत्र होने का दावा करते आ रहे हैं।

जीजा अमन पूनिया ने अपनी जान के खतरे की आशंका जताई है, क्योंकि वह खुद इस हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं। अमन पूनिया का कहना है सोनाली फोगाट के परिवार के पास दोनों चिट्ठी पोस्ट की गई हैं। एक चिट्ठी एक महीना पहले आई थी जिसकी शिकायत हिसार के एसपी से की गई थी। लेकिन हिसार एसपी ने गोवा का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया था।

गोवा पुलिस को भी भेजी गई थी चिट्ठी, नहीं लिया संज्ञान 
गौरतलब है कि ये चिट्ठी गोवा पुलिस को भी वाट्सएप के माध्यम से भेजी गई थी, मगर इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अमन पूनिया का कहना है कि यह चिट्ठी मीडिया में इसलिए नहीं दी गई क्योंकि पुलिस ने इसको किसी को भी दिखाने के लिए मना कर दिया। अब एक दिन पहले एक ओर चिट्ठी आई है जिसमें चार राजनीतिक और ऊंचे रसूख वाले लोगों को सोनाली की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। इन चिट्ठियों में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को सोनाली की हत्या के लिए मोटी रकम देने की बात कही गई है।

स्पीड पोस्ट से भेजी गई है दोनों चिट्ठियां 
सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि यह दोनों चिट्ठी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई है। चिट्ठी लिखने वाले ने पत्र में अपना कोई नाम नहीं लिखा है। चिट्ठी लिखने वाले ने सारी जानकारी होने की बात भी एक नेता से पता चलने की बात कही है। गौरतलब है कि इस मामले में सोनाली के परिवार में भी दो फाड़ है। सोनाली के ससुराल पक्ष का साफ कहना है कि इसमें राजनीति नजर नहीं आ रही है। वहीं मायके पक्ष व जीजा अमन पूनिया बार बार इस बात को दोहरा रहे हैं। 
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच