कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला गैंगस्टर थाईलैंड से गिरफ्तार, 5 राज्यों में फैला रखी थी दहशत

 हरियाणा की एसटीएफ ने पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड बदमाश गैंगस्टर राजू बिसौदी को थाइलैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दो दर्जन हत्या समेत लूट, फिरौती, अपहरण समेत करीब 50 से ज्यादा अपराधिक केस दर्ज हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 1:41 PM IST

पानीपत. हरियाणा की एसटीएफ ने पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड बदमाश गैंगस्टर राजू बिसौदी को थाइलैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक हत्या करने के बाद विदेश भाग गया था। जल्द ही उसको भारत लाया जाएगा।

गैंगस्टर को पकड़ने के लिए थाइलैंड गई थी STF टीम
दरअसल, आरोपी राजू को एसटीएफ ने थाइलैंड पुलिस की मदद से उसको पकड़ा है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास है। जानकारी के मुताबिक वो चंडीगढ़ के प्रापर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या के बाद से ही विदेश भाग गया था। लेकिन सूचना के आधार पर एक STF टीम वहां गई और उसको हिरासत में ले लिया गया।

Latest Videos

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रखा था इनाम
राजू हरियाणा के बिसौदी गांव का रहने वाला है। उसपर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ में दो दर्जन हत्या समेत लूट, फिरौती, अपहरण समेत करीब 50 से ज्यादा अपराधिक केस दर्ज हैं। पिछल कुछ सालों से उसको पांच राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसपर एक लाख का इनाम रखा था। 

 डीआईजी  ने आरोपी को पकड़े जाने की पुष्टि 
आरपी की पकड़ जान की पुष्टि खुद एसटीएफ डीआईजी सतीश बालन ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारी टीम ने हाल ही में राजू बिसौदी को थाइलैंड से गिरफ्तार किया है। टीम अभी छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही उसको भारत लाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee