
पानीपत. हरियाणा की एसटीएफ ने पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड बदमाश गैंगस्टर राजू बिसौदी को थाइलैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक हत्या करने के बाद विदेश भाग गया था। जल्द ही उसको भारत लाया जाएगा।
गैंगस्टर को पकड़ने के लिए थाइलैंड गई थी STF टीम
दरअसल, आरोपी राजू को एसटीएफ ने थाइलैंड पुलिस की मदद से उसको पकड़ा है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास है। जानकारी के मुताबिक वो चंडीगढ़ के प्रापर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या के बाद से ही विदेश भाग गया था। लेकिन सूचना के आधार पर एक STF टीम वहां गई और उसको हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रखा था इनाम
राजू हरियाणा के बिसौदी गांव का रहने वाला है। उसपर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ में दो दर्जन हत्या समेत लूट, फिरौती, अपहरण समेत करीब 50 से ज्यादा अपराधिक केस दर्ज हैं। पिछल कुछ सालों से उसको पांच राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसपर एक लाख का इनाम रखा था।
डीआईजी ने आरोपी को पकड़े जाने की पुष्टि
आरपी की पकड़ जान की पुष्टि खुद एसटीएफ डीआईजी सतीश बालन ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारी टीम ने हाल ही में राजू बिसौदी को थाइलैंड से गिरफ्तार किया है। टीम अभी छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही उसको भारत लाया जाएगा।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।