तिलिस्मी मायाजाल बिछाकर ढोंगी बाबा ने भक्तों से ठगे 100 करोड़ रुपए

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डेरा वडभाग सिंह के नाम पर तिलिस्मी मायाजाल खड़ा करके भक्तों को ठगने वाले पाखंडी बाबा राजेश कैंडी की करतूतों की पोल खुलती जा रही है। हालांकि ढोंगी बाबा गायब हो चुका है।
 

कुरुक्षेत्र. ढोंगी बाबाओं की कहानियां लगातार सामने आने के बावजूद लोग अंधविश्वास से पीछा नहीं छुड़वा पा रहे। भक्तों को भूत-प्रेत आदि का डर दिखाकर करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगने वाले पाखंडी बाबा राजेश कैंडी की धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है। यह और बात है कि पोल खुलते देख बाबा रफूचक्कर हो गया है। अब पुलिस उसे ढूंढते फिर रही है।

इस बाबा ने 10 साल के अंदर शरीफगढ़ में डेरा वडभाग सिंह के नाम से साम्राज्य खड़ा कर लिया था। डेरा जितना आलीशान था, उतना ही डरावना और तिलिस्मी भी। डेरे में सत्संग भवन था। वहीं डेकोरेशन ऐसा, मानों किसी भूत बंगले में आ गए हों। अजीबो-गरीब खिलौने और नकली नर कंकाल जहां-तहां लटकते देखे जा सकते थे। सुरक्षा इतनी कड़ी कि कोई यहां-वहां तांक-झांक न कर सके। हालांकि अब डेरे में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Latest Videos

ऐसे भक्तों को ठगता था बाबा...
राजेश कैन्डी किसी जादूगर से कम नहीं था। वो हाथ की सफाई दिखाकर अंगारों से कबूतर निकलता था। लोगों को यूं प्रतीत होता, मानों आसपास प्रेत आत्माएं भटक रही हों। बाबा कभी भूत-प्रेत भगाने के बहाने, तो कभी नोट दुगुने करने या सस्ता सोना देने की आड़ में लोगों को बेवकूफ बनाता था। उसने विदेश भेजने के नाम पर भी लोगों को ठगा। उसकी ठगी का शिकार बने लोगों में कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला और करनाल के कई लोग शामिल हैं। कैथल के एक व्यापारी को सस्ता सोना देने के नाम पर बाबा ने 90 लाख रुपए ठगे थे। वहीं एक शख्स को विदेश भेजने के नाम पर 47 लाख रुपए की चपत लगाई थी। एक व्यक्ति को नकली ईंट देकर 64 लाख हड़प लिए थे। तमाम शिकायतों के बावजूद कैथल पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। अब उसे पकड़ने हाथ-पैर मार रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts