पिता बोला, मुझे बेटियों पर गर्व है...और फिर शादी से पहले दोनों बेटियों का बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बनवाड़ा निकाला

. यह तस्वीरें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के सशक्तिकरण का सटीक उदाहरण हैं। यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी से पहले बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर बनवाड़ा निकाला।

भिवानी, हरियाणा. यह तस्वीरें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के सशक्तिकरण का सटीक उदाहरण हैं। यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी से पहले बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर बनवाड़ा निकाला। इसके पीछे पिता ने तर्क दिया कि वो चाहता था कि समाज से बेटी और बेटे को लेकर भेदभाव मिटे। पुरानी परंपराएं टूटें और एक नई सकारात्मक सोच पैदा हो। उल्लेखनीय है कि दुल्हन कंचन और मोनिका चचेरी बहन हैं। उनके पिता क्रमश: मनोज और हरकेश कुम्हार समाज से ताल्लुक रखते हैं। जब दोनों बहनों का का बनवाड़ा निकला, तो लोगों का उत्साह देखते बनता था।

Latest Videos

बता दें कि शादी से हफ्तेभर पहले दूल्हा-दुल्हन को सारे कामकाज से फ्री कर दिया जाता है। इसी दिन से शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?