ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उनकी इस जीत पूरे देश में मनाया जा रहा है। लेकिन तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार रवि दहिया की फाइनल हार पर भावुक हो गए।
पानीपत (हरियाणा).ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पहलवान रवि दहिया (ravi dahiya) ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उनकी इस जीत पूरे देश में मनाया जा रहा है। लेकिन तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार रवि दहिया की फाइनल हार पर भावुक हो गए। जेल सूत्रों के मुताबिक, जब रूस के पहलान ने दाहिया को हराया तो सुशील की आंखों में आंसू आ गए।
टीवी के सामने बैठ रोने लगा सुशील कुमार
दरअसल, जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल में नियमों के मुताबिक, सुशील कुमार के अलावा अन्य कैदियों को भी ओलंपिक देखने की अनुमति दी हुई है। इसके लिए ओपन एरिया में एक बड़ी स्क्रीन की टीवी लगाई गई है। जिसमें सभी ओलंपिक मैचों को दिखाया जाता है। बताया जाता है कि रवि दहिया की पहलवानी के देखने के लिए सुशील दोपहर से ही टीवी के सामने बैठा हुआ था।
सुशील से ही रवि ने सीखे हैं दांव-पेंच
बता दें कि रवि दाहिया ने सुशील कुमार से ही छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी के दांव-पेंच सीखे थे। वह सुशील को देखकर ही रवि कुश्ती में आए थे। वह उनको अपना आदर्श मानते हैं। अब रवि ने सुशील के इतिहास को दोहरा दिया है। ओलिंपिक में सिल्वर मेडल कुश्ती में सबसे पहला मेडल सुशील कुमार ने लंदन ओलिंपिक 2012 में जीता था। इतना ही नहीं सुशील ने 2008 में बीजिंग में जीते अपने ब्रॉन्ज मेडल का कलर बदला था। लेकिन किस्मत का खेल देखो अब यही पहलवान तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
जेल में टीवी के लिए सुशील कुमार ने लिखा लेटर
तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया था कि पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक मैच देखने के लिए और जेल में टीवी मुहैया कराने को लेकर पिछले दो महीने पहले तिहाड़ जेल प्रशासन को लेटर लिखा था। उसने कहा कि था कि वह चाहता है कि अगर आप टीवी जेल में लगवा दें तो देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की सारी जानकारी मुझे मिल जाएगी। कम से कम ओलंपिक के लिए तो यह करवा दीजिए।
सागर हत्याकांड में जेल में सजा काट रहे हैं सुशील
बता दें कि सुशील कुमार पिछले कुछ महीने से सागर की हत्या मामले में अन्य आरोपियों के जेल में सजा काट रहे हैं। पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को पहलवान सागर धनकड़ की हत्या में आरोपी बनाया है। पिछले दिनों ही सुशील के के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।