इस पार्टी ने किया वादा, युवाओं को देंगे 20 लाख नौकरियां, बना दो सरकार

Published : Oct 05, 2019, 05:50 PM IST
इस पार्टी ने किया वादा, युवाओं को देंगे 20 लाख नौकरियां, बना दो सरकार

सार

हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 20 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।

चंडीगढ़. हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 20 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।

घोषणा पत्र को बताया ईमान पत्र- 

अपने चुनाव घोषणा पत्र को ‘ईमान पत्र’ बताते हुए पार्टी ने शहरी इलाकों में खाली प्लॉटों पर कर लगाकर, अतिरिक्त आवास कर और खनन उद्योग में ‘‘भ्रष्टाचार’’की जांच करके धन जुटाने का खाका पेश किया।

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या

पार्टी प्रमुख योगेंद्र यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस मुद्दे से निपटने के लिए कोई ब्लूप्रिंट या रोडमैप पेश नहीं किया। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में कम से कम 20 लाख लोग बेरोजगार हैं।

लगेगा 20,000 करोड़ रुपया 

यादव ने यहां कहा, ‘‘हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए अपने घोषणा पत्र में सात मिशन ला रहे हैं।’’चुनाव विश्लेषक से नेता बने यादव ने कहा कि राज्य में 20 लाख लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने के वास्ते कम से कम 20,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

होगी नर्सरी अध्यापकों की भर्ती 

शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए पार्टी ने गांवों में तीन से छह साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए और नर्सरी अध्यापकों की भर्ती करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम से 73,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’

डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की भर्ती 

स्वराज इंडिया ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने तथा और डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की भर्ती करने का भी प्रस्ताव पेश किया है। उसने गेहूं, धान, बाजरा समेत मुख्य फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी प्रस्ताव पेश किया। साथ ही यादव ने कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करने की भी बात कही। स्वराज इंडिया ने हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 28 पर उम्मीदवार उतारे हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच