इस पार्टी ने किया वादा, युवाओं को देंगे 20 लाख नौकरियां, बना दो सरकार

हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 20 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 12:20 PM IST

चंडीगढ़. हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 20 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।

घोषणा पत्र को बताया ईमान पत्र- 

Latest Videos

अपने चुनाव घोषणा पत्र को ‘ईमान पत्र’ बताते हुए पार्टी ने शहरी इलाकों में खाली प्लॉटों पर कर लगाकर, अतिरिक्त आवास कर और खनन उद्योग में ‘‘भ्रष्टाचार’’की जांच करके धन जुटाने का खाका पेश किया।

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या

पार्टी प्रमुख योगेंद्र यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस मुद्दे से निपटने के लिए कोई ब्लूप्रिंट या रोडमैप पेश नहीं किया। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में कम से कम 20 लाख लोग बेरोजगार हैं।

लगेगा 20,000 करोड़ रुपया 

यादव ने यहां कहा, ‘‘हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए अपने घोषणा पत्र में सात मिशन ला रहे हैं।’’चुनाव विश्लेषक से नेता बने यादव ने कहा कि राज्य में 20 लाख लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने के वास्ते कम से कम 20,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

होगी नर्सरी अध्यापकों की भर्ती 

शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए पार्टी ने गांवों में तीन से छह साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए और नर्सरी अध्यापकों की भर्ती करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम से 73,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’

डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की भर्ती 

स्वराज इंडिया ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने तथा और डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की भर्ती करने का भी प्रस्ताव पेश किया है। उसने गेहूं, धान, बाजरा समेत मुख्य फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी प्रस्ताव पेश किया। साथ ही यादव ने कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करने की भी बात कही। स्वराज इंडिया ने हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 28 पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |