
पानीपत (हरियाणा). कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित "द कश्मीर फाइल्स'' रोजाना बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को दर्शकों इतना पसंद कर रहे हैं कि यह अब तक कुल 141 करोड़ की कमाई कर चुकी है। कई राज्यों में तो सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसी बीच कुछ नेता इसे अपने खर्च पर या फिर फ्री में दिखा रहे हैं। लेकिन दर्शकों को फ्री में फिल्म दिखाने पर डारेयक्टर विवेक अग्निहोत्री ( vivek agnihotri ) ने गुस्सा जाहिर किया है।
एलईडी स्क्रीन में फ्री में दिखाने का ऐलान
दरअसल, हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बीजेपी अध्यक्ष केशव चौधरी ने लोगों के लिए अपने खर्चे पर जिले की जनता को 'द कश्मीर फाइल्स' को फ्री में दिखाने की घोषणआ की है। इसके लिए उन्होंने तमाम जगह पर बैनर भी लगवाएं हैं। जिसमें 20 मार्च यानी रविवार को फिल्म को लोगों को 20 X10 की एलईडी स्क्रीन में फ्री में दिखाने का एलान किया गया है। लेकिन केशव चौधरी इस ऐलान के बाद विवके अग्निहोत्री को यह बात पसंद नहीं आई।
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
सीएम खट्टर से विवके अग्निहोत्री ने की शिकायत
विवके अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्री में ऐलान करने वाले बैनर को शेयर करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर (cm manohar lal khattar ) से विजय चौधरी की शिकायत की है। साथ ही निवेदन किया है कि ऐसे फिल्म फ्री में न दिखाया जाए। 'द कश्मीर फाइल्स को खुले और फ्री में इस तरह दिखाना एक अपराध है। प्रिय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए और समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।'
200 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली फिल्म
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक कुल 141.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी तेज है कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल
इसे भी पढ़ें-भोपाल में BJP MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मजहबी कट्टरपंथियों ने नंगा नाच खेला
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।