
पानीपत (हरियाणा). सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी पूरे देश में कोरोना के मामले कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं। हरियाणा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब राज्य सरकार ने तीन मई से 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहे ही प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था।
इमरेजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद
दरअसल, हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार दोपहर को एक ट्वीट के जरिए यह दी है। उन्होंने कहा कि 3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया जाता है। जिसके तहत इमरेजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ पूर्ण रुप से बंद रहेगा।
24 घंटे में 13588 नए मामले तो 125 लोगों की हुई मौत
बिता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 13588 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 125 संक्रमितों की जान चली गई। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 5,01,566 केस हो गए हैं, साथ ही एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 1,02,516 पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान 3,94,709 मरीज भी ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या गुरुग्राम व फरीदाबाद से सामने आ रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।