नए साल में सभी वाहनों में अनिवार्य होगा ट्रैकिंग डिवाइस, पैनिक बटन लगाए बिना नहीं मिलेगा परमिट

चंडीगढ़ में परिवहन विभाग ने 1 जनवरी, 2023 से सभी सार्वजनिक क्षेत्र के सभी वाहनों के लिए वाहन स्थान ट्रैकिंग (VLT) डिवाइस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 29, 2022 5:49 AM IST

चंडीगढ़(Haryana). चंडीगढ़ में परिवहन विभाग ने 1 जनवरी, 2023 से सभी सार्वजनिक क्षेत्र के सभी वाहनों के लिए वाहन स्थान ट्रैकिंग (VLT) डिवाइस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है। एक एजेंसी के मुताबिक भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ में सार्वजनिक सेवा वाहनों (मैक्सी कैब, मोटर कैब, बस ) के लिए ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य कर दिया है।

केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत अधिसूचना से ऑटो और तीन व दो पहिया वाहन बाहर होंगे। विभाग 31 जनवरी तक चालकों को जागरूक करेगा। इसके बाद सख्ती शुरू होगी और चालान काटे जाएंगे। विभाग के अनुसार जिन गाड़ियों में सवारियां यात्रा करती हैं, उनमें वीएलटीडी और पैनिक बटन लगाना जरूरी है ताकि महिलाएं और बच्चे जो इनमें सफर करते हैं, इमरजेंसी में उन्हें तुरंत सहायता मिल सके।

Latest Videos

कमांड सेंटर के पास होगी वाहनों की पूरी जानकारी 
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से ये काफी अच्छी पहल है। डिवाइस के लगने के बाद विभाग और कमांड सेंटर के पास वाहनों की पूरी जानकारी होगी कि गाड़ी कब-कब और कहां-कहां गई। आपात की स्थिति में सवारी के पास पैनिक बटन को दबाने का विकल्प होगा, जिसके दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ पुलिस को भी लोकेशन के साथ अलर्ट पहुंच जाएगा, ताकि मौके पर ही मदद पहुंचाई जा सके। 

बिना डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का परमिट 
जारी किए गए नए निर्देशों के मुताबिक बिना इस डिवाइस के लगे किसी वाहन का परमिट नहीं होगा। इसको लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) की तरफ से भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुछ एजेंसियों को मंत्रालय की ओर से इस डिवाइस को लगाने के लिए चिन्हित किया गया है, जिनके पास से चालक इसे लगवा सकते हैं। अब डिवाइस के लगने के बाद ही गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, रिनुअल, फिटनेस आदि के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'अंग्रेज मर गए औलाद...' योगी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान । Raghuraj । Rahul Gandhi
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई