
सिरसा (हरियाणा). आए दिन ब्लैकमेलिंग करके पैसे कमाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां दो महिलाओं समेत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं इनका एक साथ फरार बताया जा रहा है।
युवक को जबरन कपड़े उतारने लगी महिला
दरअसल, 25 जनवरी शनिवार को सिरासा थाने में एक युवक शिकायत दर्ज कराने आया था। जहां उसने बताया कि कुछ लोग मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। युवक ने बताया कि एक महिला ने कुछ दिन पहले फोन करके उसका फ्रिज ठीक करने बुलाया था। मैं उनके बताए पते पर गया भी। लेकिन जैसे ही मैंने अंदर कदम रखा तो महिला ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने अपने कपड़े उतारे और जबरने मेरे कपड़े निकालने का दबाब बनाया। मैंने इसका विरोध किया तो वह चिल्लाने लगी। फिर वहां दो लोग और आ गए और वीडियो बनाया। फिर वह फोन करके मुझसे पैसा की डिमांड करने लगे और कहा कि नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर देंगे।
पुलिस को कमरे से मिला यह सामान
युवक की शिकायत और बताए पते पर जब पुलिस ने छापा मारा तो मौके से दो महिला और एक पुरुष को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को उनके घर से 28 हजार रुपए नगद, कुछ ज्वैलरी और एक चोरी का मोबाइल भी मिला। जिसको बरामद कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ और मामले की जांच जारी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।