रात को ड्यूटी कर घर लौट रहे थे 2 दोस्त, अचानक मौत बनकर आया 'वो' और दोनों को सुला गया मौत की नींद

Published : Dec 10, 2019, 05:59 PM IST
रात को ड्यूटी कर घर लौट रहे थे 2 दोस्त, अचानक मौत बनकर आया 'वो' और दोनों को सुला गया मौत की नींद

सार

एक दर्दनाक एक्सीडेंट हरियाणा में सामने आया है। जहां ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहे दो दोस्तों की मौत हो गई। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

पानीपत (हरियाणा). आजकल आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रहीं हैं। ऐसा एक दर्दनाक एक्सीडेंट हरियाणा में सामने आया है। जहां ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहे दो दोस्तों की मौत हो गई। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

खुशी-खुशी लौट रहे थे घर, लेकिन मौत बनकर आया वो...
दरअसल, ये दर्दनाक एक्सीडेंट सोमवार रात करीब 8 बजे के आसपास पानीपत शहर में हुआ। जानाकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले संतोष कुमार व मुरारी प्रताप एक फ्रक्ट्री से काम करके बात करते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने एक पिकअप गाड़ी ने दोनों की टक्कर मार दी। जिसमें मुरारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि संतोष ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

टक्कर मार मौके पर छोड़ गया गाड़ी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद घटनास्थल पर अपनी पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दोनों मृतकों के शव परजिनों को सौंप दिए हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच