दुल्हन बनने के बाद भी शादी के 7 फेरे नहीं ले पाईं 2 बहनें, मंडप में फूट-फूटकर रोती रहीं दोनों...

Published : Dec 11, 2019, 11:55 AM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 12:04 PM IST
दुल्हन बनने के बाद भी शादी के 7 फेरे नहीं ले पाईं 2 बहनें, मंडप में फूट-फूटकर रोती रहीं दोनों...

सार

हरियाणा के अंबाला जिले में 2 सगी बहनें अपनी शादी वाले दिन हाथों में मेंहदी लगाकर और दुल्हन का जोड़ा पहनकर मंडप में बैठी यही सोच रहीं थी कि कुछ देर बाद वो शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ना तो बारात आई और ना ही दूल्हा आया। दोनों दूल्हे दहेज के लालची जो थे। इसी वजह से उन्होंने शादी तोड़ दी।


अंबाला (हरियाणा). दो सगी बहनें अपनी शादी वाले दिन हाथों में मेंहदी लगाकर और दुल्हन का जोड़ा पहनकर मंडप में बैठी यही सोच रहीं थी कि कुछ देर बाद वो शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ना तो बारात आई और ना ही दूल्हा आया। 

बड़ी बहन बेहोश होकर गिर पड़ी तो छोटी फूट-फूटकर रोती रही
दरअसल, अंबाला शहर के पास के गांव में मंगलवार के दिन एक परिवार में खुशियों का माहौल था। क्योंकि एक ही दिन उनको दो बेटियां अपने घर से विदा होकर पिया के साथ जाने वाली थीं। सब बहुत खुश थे, मेहमान भी आ चुके थे और मंडप भी सज चुका था। बस दोनों बारात का इंतजार हो रहा था। आखिर लग्न, मुहुर्त सब बीत गए, लेकिन दहेज का लालची दूल्हे बारात लेकर नहीं आए। यह बात जैसे ही बड़ी बहन को पता चला तो वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जहां उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं दूसरी बेटी फूट-फूटकर रोती रही।

दोनों दूल्हे आपस में थे रिश्तेदार
बता दें कुछ दिन पहले नग्गल एरिया में रहने वाले एक पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी तय की थी। जहां एक बेटी की शादी कुरुक्षेत्र के एक गांव में होनी थी जबकि दूसरी की अंबाला के बराड़ा खंड के गांव में। होने वाले दोनों दामाद आपस में रिश्तेदार थे। इसलिए लड़कियों के घरवाले बहुत खुश थे।

एक दिन पहले दोनों परिवारों में हुई थी कहासुनी
शादी से ठीक दिन पहले सोमवार के दिन लड़की के परिजन दोनों परिवारों के यहां सगाई लेकर आया था। जहां एक परिवार ने दहेज की मांग की थी, जिसको लेकर लड़की के पिता ने देने से मना कर दिया था। उसी दौरान कुछ कहासुनी भी हुई थी। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। लेकिन दोनों दूल्हे बारता लेकर नहीं आए। लड़की के पिता ने दोनों की शिकायत पुलिस में तो नहीं कराई। पर पूरे दिन यह खबर आस पास के इलाके में चर्चा में रही।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच