दुल्हन बनने के बाद भी शादी के 7 फेरे नहीं ले पाईं 2 बहनें, मंडप में फूट-फूटकर रोती रहीं दोनों...

हरियाणा के अंबाला जिले में 2 सगी बहनें अपनी शादी वाले दिन हाथों में मेंहदी लगाकर और दुल्हन का जोड़ा पहनकर मंडप में बैठी यही सोच रहीं थी कि कुछ देर बाद वो शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ना तो बारात आई और ना ही दूल्हा आया। दोनों दूल्हे दहेज के लालची जो थे। इसी वजह से उन्होंने शादी तोड़ दी।


अंबाला (हरियाणा). दो सगी बहनें अपनी शादी वाले दिन हाथों में मेंहदी लगाकर और दुल्हन का जोड़ा पहनकर मंडप में बैठी यही सोच रहीं थी कि कुछ देर बाद वो शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ना तो बारात आई और ना ही दूल्हा आया। 

बड़ी बहन बेहोश होकर गिर पड़ी तो छोटी फूट-फूटकर रोती रही
दरअसल, अंबाला शहर के पास के गांव में मंगलवार के दिन एक परिवार में खुशियों का माहौल था। क्योंकि एक ही दिन उनको दो बेटियां अपने घर से विदा होकर पिया के साथ जाने वाली थीं। सब बहुत खुश थे, मेहमान भी आ चुके थे और मंडप भी सज चुका था। बस दोनों बारात का इंतजार हो रहा था। आखिर लग्न, मुहुर्त सब बीत गए, लेकिन दहेज का लालची दूल्हे बारात लेकर नहीं आए। यह बात जैसे ही बड़ी बहन को पता चला तो वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जहां उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं दूसरी बेटी फूट-फूटकर रोती रही।

Latest Videos

दोनों दूल्हे आपस में थे रिश्तेदार
बता दें कुछ दिन पहले नग्गल एरिया में रहने वाले एक पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी तय की थी। जहां एक बेटी की शादी कुरुक्षेत्र के एक गांव में होनी थी जबकि दूसरी की अंबाला के बराड़ा खंड के गांव में। होने वाले दोनों दामाद आपस में रिश्तेदार थे। इसलिए लड़कियों के घरवाले बहुत खुश थे।

एक दिन पहले दोनों परिवारों में हुई थी कहासुनी
शादी से ठीक दिन पहले सोमवार के दिन लड़की के परिजन दोनों परिवारों के यहां सगाई लेकर आया था। जहां एक परिवार ने दहेज की मांग की थी, जिसको लेकर लड़की के पिता ने देने से मना कर दिया था। उसी दौरान कुछ कहासुनी भी हुई थी। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। लेकिन दोनों दूल्हे बारता लेकर नहीं आए। लड़की के पिता ने दोनों की शिकायत पुलिस में तो नहीं कराई। पर पूरे दिन यह खबर आस पास के इलाके में चर्चा में रही।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS