कौन है बॉबी कटारिया, जो फ्लाइट में सिगरेट तो बीच सड़क पी रहा शराब...सिंधिया से लेकर अमित शाह तक पहुंचा मामला

सोशल मीडिया पर फ्लाइट में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बॉबी कटारिया नाम का युवक फ्लाइट में सिगरेट पीता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे में वो बीच सड़क पर कुर्सी डालकर जाम शराब पी रहा है।
 

गुरुग्राण (हरियाणा). अक्सर विवादों में रहने वाले बॉबी कटारिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि प्लेन में स्मोकिंग करना मनाही होता है। लेकिन फिर भी वो नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखा। लोगों ने इस हरकत पर बॉबी की शिकायत केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को टैग करते हुए कर रहे हैं। वहीं सिंधिया ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

वीडियो में बेशर्मी की हद दिखी
बॉबी की बेशर्मी की हद देखो एक तो वह प्लेन में सिगरेट पी रहा है। वहीं ऊपर से विमान की तीनों सीटों पर जूते पहकर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंट में एक गाना भी बज रहा है, इसके साथ ही वो एक लाइटर से सिगरेट जलाता है और फिर कस भरकर धुआं छोड़ता दिखाई देता है। हैरानी की बात यह  है कि यह करते हुए वह मुस्कुरा रहा है। सड़क पर शराब को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी आशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर कारवाई का निर्देश दिया है। 

Latest Videos

अब पुलिस निकालेगी बॉबी की हेंकड़ी
वहीं दूसरे वीडियो भी कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था । जिसमें बॉबी कटारिया बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर शराब पीता हुआ दिख रहा है। शराब पीने वाला यह वीडियो देररादून का बताया जा रहा है। अब दोनों ही मामलों में आदेश मिलने के बाद पुलिस ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही बॉबी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी 2022 को बॉबी दुबई से दिल्ली की यात्रा स्पाइसजेट के विमान से की थी। इसी दौरान इस वीडियो को बनाया गया था। जिसमें वह विमान सिगरेट पीते हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया था। 

 बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया एक यूट्यूबर है 
बता दें कि विमान के अंदर सिगरेट पीने वाले शख्स का नाम बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया है। जो कि मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। वह एक यूट्यूबर है जो आए दिन अपने सोशल मीडिया पर  कई वीडियो शेयर करते रहता है। उसके ऐसे कई वीडियो हैं जो जिनको लेकर विवाद पहले भी हो चुका है। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया के फॉलोअर्स मिलियन में है। वह आए दिन हरियाणावी और बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के साथ रील बनाकर भी डालता रहता है।

ऐसे सुर्खियों में आया था बॉबी कटारिया
बॉबी 5 साल पहले 2017 में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आया था जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में बॉबी ने पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था। वह अपने सथियों के साथ मिलकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली देते थे। काफी समय तक यह कैंपेन चला। विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे। हालांकि बाद में बॉबी के खिलाफ गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेजा था। 

यह भी पढ़ें-पति को छोड़ लवर के साथ 'हनीमून' मनाती थी बेटी, पिता ने बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा...फिर चौंकाने वाला था सीन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News