न्यू ईयर का जश्न मनाकर सोए थे, सुबह आंख खुलते ही पत्नी को देख उड़े पति के होश

Published : Jan 01, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 06:23 PM IST
न्यू ईयर का जश्न मनाकर सोए थे, सुबह आंख खुलते ही पत्नी को देख उड़े पति के होश

सार

नए साल का पहला दिन हरियाणा के एक परिवार के लिए खुशी की जगह मातम लेकर आया। क्योंकि एक महिला ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फरीदाबाद. न्यू ईयर का वेलकम जश्न मनाकर लोग देर रात तक सो गए। वहीं अगली सुबह यानि नए साल का पहला दिन हरियाणा के एक परिवार के लिए खुशी की जगह मातम लेकर आया। यहां एक महिला ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह पति की आंख खुली तो उसके होश उड़े थे...
दरअसल, यह खौफनाक घटना बल्लभगढ़ की एक कॉलोनी में बुधवार की सुबह हुई। जब पति की आंख खुली तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसके सामने पंखे से उसकी पत्नी लटकी हुई थी। वह जोर-जोर से चीख रहा था। इसके बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

 हत्या है या आत्महत्या?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात पति-पत्नी में विवाद हुआ था। युवक को नौकरी से लेट लौटने को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारणों का पता चल पाएगा।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच