हाथों से मेहंदी पूरी तरह छूटी भी न थी कि घर में मौत ने दे दी दस्तक, बाथरूम में था कपल और तभी...

Published : Jan 06, 2020, 11:11 AM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 12:48 PM IST
हाथों से मेहंदी पूरी तरह छूटी भी न थी कि घर में मौत ने दे दी दस्तक, बाथरूम में था कपल और तभी...

सार

हिसार जिले के हांसी में बाथरूम में अर्थिंग से फैले करंट से एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी नवविवाहिता की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त दोनों घर पर अकेले थे। 

हिसार, हरियाणा. शादी की खुशियों के बीच एक घर में मौत ने दस्तक दे दी। एक हादसे में पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। घटना के वक्त युवक बाथरूम में नहा रहा था, जबकि उसकी नवविवाहिता पास में रखी वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। आशंका है कि अर्थिंग से बाथरूम में करंट फैला और दोनों इसकी चपेट में आ गए।


19 नवंबर को हुई थी शादी...
पुलिस के मुताबिक हांसी के फीका पीर चौक पर रहने वाले संजीव मेहत उर्फ शैंकी की 19 नवंबर को दिव्या से शादी हुई थी। दोनों अपनी शादी को एंजाय कर रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। इस परिवार की एक दुकान है। रविवार को संजीव के पिता दुकान पर बैठे थे। मां उन्हें खाना देने गई थी। संजीव बाथरूम में नहा रहा था। वहीं दिव्या समीप रखी वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। माना जा रहा है कि तभी अर्थिंग से करंट फैल गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए।


जब मां दुकान से लौटी, तो काफी देर तक घंटी बजाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से छत पर जाकर दरवाजा खोला। अंदर देखा, तो दोनों बेसुध पड़े थे। उन्हें फौरन हास्पिटल ले जाया गया। वहां संजीव को मृत घोषित कर दिया गया। दिव्या की हालत गंभीर है। संजीव के पिता वेदप्रकाश ने भी माना कि करंट फैलने से हादसा हुआ।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर